IND vs USA : अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल हुए चोटिल, भारत के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन से हुए बाहर

IND vs USA : अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल हुए चोटिल, भारत के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन से हुए बाहर

3 months ago | 19 Views

भारत और अमेरिका के बीच टी20 विश्व कप 2024 का 25वां मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने यूएसए के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच के शुरू होने से पहले अमेरिका को बड़ा झटका लगा है। टीम के नियमित कप्तान मोनांक पटेल चोटिल हो गए हैं, जिसके कारण वह भारत के खिलाफ मैच में नहीं खेल रहे हैं। मोनांक पटेल की जगह भारत के खिलाफ टीम की कप्तानी एरॉन जोन्स कर रहे हैं। 

मोनांक पटेल के नेतृत्व में यूएसए ने टी20 विश्व कप 2024 में शानदार शुरुआत की है। टीम ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीते हैं। यूएसए ने कनाडा और फिर पाकिस्तान को हराया। मोनांक पटेल ने बल्ले से भी अच्छा योगदान दिया है। कनाडा के खिलाफ उन्होंने 16 गेंद में 16 रन बनाए, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। मोनांक ने पाकिस्तान वाले मुकाबले में 38 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत यूएसए मैच जीतने में कामयाब हुआ। 

भारतीय टीम ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।  अमेरिका के नियमित कप्तान मोनाक पटेल चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे है। आरोन जोंस टीम की अगुवाई कर रहे है। टीम दो बदलाव के साथ इस मैच में उतर रही है। 

तीन महीने के लिए बाहर हुए शार्दुल ठाकुर, दूसरी बार हुई पैर की सर्जरी

टीमें:
यूनाइटेड स्टेट्स (प्लेइंग इलेवन): स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर, एंड्रीज गौस (विकेट कीपर), आरोन जोन्स (कप्तान), नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें: तीन महीने के लिए बाहर हुए शार्दुल ठाकुर, दूसरी बार हुई पैर की सर्जरी

#     

trending

View More