IND vs UAE Highlights: अभिषेक ने उड़ाए यूएई के परखच्चे, भारत को इमर्जिंग एशिया कप में मिली दूसरी जीत

IND vs UAE Highlights: अभिषेक ने उड़ाए यूएई के परखच्चे, भारत को इमर्जिंग एशिया कप में मिली दूसरी जीत

19 hours ago | 5 Views

IND vs UAE Highlights: इंडिया ए ने इमर्जिंग एशिया कप 2024 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। भारत ने सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 7 विकेट से धूल चटाई। यूएई ने 108 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने 10.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल किया। अभिषेक शर्मा ने यूएई के परखच्चे उड़ाए। बतौर ओपनर उतरे अभिषेक ने 24 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों के दम पर 58 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। प्रभसिमरन सिंह (8) पहले ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद, अभिषेक ने कप्तान तिलक वर्मा (18 गेंदों में 21) के साथ मोर्चा संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की पार्टनरशिप की। तिलक आठें और अभिषेक नौवें ओवर में आउट हुए। नेहल वढेरा 6 और आयुष बडोनी 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले, भारत ने रसिख दार सलाम (2 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाज की बदौलत यूएई को 16.5 ओवर में 107 रन पर ढेर किया। यूएई ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी। यूएई के लिए राहुल चोपड़ा ने अर्धशतक ठोका। उन्होंने चौथे नंबर पर उतरने के बाद 50 गेंदों में 50 रन की पारी खेली, जिसमें दो चौके और तीन सिक्स शामिल हैं। कप्तान बासिल हमीद ने 22 और मयंक राजेश कुमार ने 10 रन का योगदान दिया। यूएई के सात खिलाड़ा दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। रसिख ने छठे ओवर में तीनों शिकार किए, जिससे यू्एई की कमर टूट गई। रमनदीप सिंह ने दो जबकि अंशुल कंबोज, वैभव अरोड़ा और नेहल वढेरा को एक-एक विकेट मिला। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 रन से मात दी थी। तिलक ब्रिगेड ने अब यूएई को मात देकर सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत कर ली है।

IND 111/3 (10.5 ओवर)

UAE 107/10 (16.5 ओवर)

9:30 PM- IND vs UAE Live Score: भारत ने सात विकेट से मैच अपने नाम कर लिया है। आयुष बडोनी ने छक्का और चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई।

9:10 PM- IND vs UAE Live Score: टीम इंडिया जीत की ओर बढ़ रही है। अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी। तिलक वर्मा 21 रन जोड़कर पवेलियन लौटे। उन्हें आठवें ओवर में विष्णु सुकुमारन में अपना शिकार बनाया।

9:00 PM- IND vs UAE Live Score: भारत ने पांच ओवर में एक विकेट गंवाकर 64 रन जोड़े हैं। अभिषेक शर्मा का बल्ला आग उगल रहा है। अभिषेक 37 और तिलक वर्मा 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

8:45 PM- IND vs UAE Live Score: लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को पहले ओवर में झटका लगा। प्रभसिमरन सिंह को ओमिद रहमान ने आउट किया। प्रभसिमरन ने 6 गेंदों में 8 रन बनाए।

8:21 PM- IND vs UAE Live Score: भारत को 108 रनों का टारगेट मिला है। राहुल चोपड़ा यूएई की ओर से आउट होने वाले आखिरी प्लेयर रहे। उन्होंने 50 गेंदों में 50 रन बनाए।

8:15 PM- IND vs UAE Live Score: यूएई के 9 विकेट गिर गए हैं। मुहम्मद फारूक ने 7 और मुहम्मद जवादुल्लाह ने एक रन बनाया। राहुल ने अर्धशतक कंप्लीट कर लिया है।

8:05 PM- IND vs UAE Live Score: यूएई ने दो विकेट और खो दिए हैं। कप्तान बासिल हमीद ने 12 गेंदो में 22 रन जुटाए। संचित शर्मा का खाता नहीं खुला। राहुल चोपड़ा 42 रन बनाकर टिके हैं।

7:50 PM- IND vs UAE Live Score: पांच विकेट गिरने के बावजूद यूएई के तेवर ढीले नहीं पड़ रहे हैं यूएई ने 10 ओवर में 80 रन जोड़ लिए हैं। राहुल चोपड़ा और कप्तान बासिल हमीद ने मोर्चा संभाला हुआ है। राहुल 36 और बासिल 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 40 रन से अधिक की साझेदारी हो चुकी है।

7:35 PM- IND vs UAE Live Score: रासिख ने छठे ओवर में तीन शिकार किए। उन्होंने पहली गेंद पर नीलांश को आउट करने के बाद विष्णु सुकुमारन (0) और सैयद हैदर शाह (4) को पवेलियन की राह दिखाई। पावरप्ले समाप्त होने पर यूएई का स्कोर 39/5 था।

7:28 PM- IND vs UAE Live Score: यूएई का तीसरा विकेट नीलांश केसवानी के रूप में गिरा है। उन्हें रसिख दार सलाम ने छठे ओवर की पहली गेदं पर अपने जाल में फंसाया। नीलांश ने 9 गेंदों में 5 रन बनाए। राहुल चोपड़ा 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

7:10 PM- IND vs UAE Live Score: यूएई ने खराब आगाज किया है। यूएई ने 11 रन जोड़कर दो विकेट गंवा दिए हैं। अंशुल कम्बोज ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर मयंक राजेश कुमार (10) को एलबीडब्ल्यू किया। वहीं, वैभव अरोड़ा ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर अर्यांश शर्मा (1) को पवेलियन भेजा।

6:45 PM- IND vs UAE Live Score: यूएई ने टॉस जीतकर भारत को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया है।

इंडिया ए स्क्वॉड: तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, आयुष बडोनी, रमनदीप सिंह, निशांत सिंधु, अंशुल कंबोज, राहुल चाहर, रसिख दार सलाम, वैभव अरोड़ा, अनुज रावत, रविश्रीनिवासन साई किशोर, आकिब खान, रितिक शौकीन।

यूएई स्क्वॉड: बासिल हमीद (कप्तान), मयंक राजेश कुमार, तनिष सूरी, विष्णु सुकुमारन, राहुल चोपड़ा, सैयद हैदर शाह (विकेटकीपर), नीलांश केसवानी, संचित शर्मा, मुहम्मद फारूक, ध्रुव पाराशर, अर्यांश शर्मा, आकिफ राजा, अंश टंडन, मुहम्मद जवादुल्लाह, ओमिद रहमान।

ये भी पढ़ें: जोस बटलर की वापसी फिर टली, अब ये दिक्कत आई सामने; इंग्लैंड ने किया नए कप्तान का ऐलान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# यूएई     # भारत     # एशिया कप    

trending

View More