IND vs UAE: अभिषेक शर्मा ने 24 गेंदों में मारा 'तूफानी तमाचा', आयुष बडोनी ने फ्लाइंग कैच से लूटी महफिल- VIDEO
2 months ago | 5 Views
तिलक वर्मा की कप्तानी वाली इंडिया ए ने सोमवार को इमर्जिंग एशिया कप 2024 में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 7 विकेट से रौंदा। भारत ने 108 रनों का टारगेट महज 10.5 ओवर में चेज किया। ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा ने 24 गेंदों में 'तूफानी तमाचा' मारा। उन्होंने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, आयुष बडोनी ने फ्लाइंग कैच से महफिल लूटी, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा।
बतौर ओपनर उतरे अभिषेक
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। प्रभसिमरन सिंह (8) सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। ऐसे में सलामी बल्लेबाज के रूप उतरे अभिषेक ने दबाव को हावी नहीं होने दिया। उन्होंने यूएई कैप्टन बासिल हमीद द्वारा डाले गए दूसरे ओवर में अपने तेवर दिखाए और 22 रन बटोरे। उन्होंने दो चौके और दो छक्के जड़ने के अलावा डबल निकाला। उन्होंने तिलक (18 गेंदों में 21) के साथ 72 रनों की दमदार साझेदारी की, जो आठवें ओवर में टूटी।
हालांकि, अभिषेक तब तक यूएई का काम-तमाम कर चुके थे। लग रहा था कि अभिषेक नाबाद लौटेंगे लेकिन वह नौवें ओवर में मोहम्मद फारूक का शिकार बने गए। उन्होंने नीलांश केसवानी को कैच थमाया। अभिषेक के जाने के बाद नेहल वढेरा और आयुष बडोनी ने जीत की नैया पार लगाई। वढेरा 6 रन बनाकर नाबाद रहे। बडोनी (9 गेंदों में नाबाद 12) ने मुहम्मद जवादुल्लाह के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर भारत का विजयी परचम फहराया।
बडोनी के कैच का जवाब नहीं
अभिषेक की पारी के साथ-साथ बडोनी के एक कैच की भी काफी चर्चा हो रही। बडोनी ने हवा में उड़कर मुहम्मद जवादुल्लाह का हैरतअंगेज कैच लिया। रमनदीप सिंह ने यूएई की पारी के दौरान 15वां ओवर डाला, जिसमें दो शिकार किए। ओवर की पहली गेंद पर फारूक (7) पवेलियन लौटे जबकि आखिरी गेंद पर जवादुल्लाह ने सामने की दिशा में उठाकर शॉट मारने का प्रयास किया। बल्ला सही से कनेक्ट नहीं हुआ, जिसके बाद गेंद बडोनी के नजदीक गई। सभी को लगा कि गेंद बाउंड्री की तरफ जा सकती है लेकिन बडोनी ने छलांकर लगाकर नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !