IND vs SL : वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली ने शुरू की तैयारी, नेट्स में की बल्लेबाजी प्रैक्टिस

IND vs SL : वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली ने शुरू की तैयारी, नेट्स में की बल्लेबाजी प्रैक्टिस

4 months ago | 29 Views

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है। कोलंबे में विराट के साथ भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और अन्य खिलाड़ियों ने भी मंगलवार को नेट सत्र में हिस्सा लिया। जून में टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे। दोनों खिलाड़ियों ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने के लिए दोनों तैयार थे। इससे पहले दोनों लंबे समय के लिए ब्रेक पर थे। 

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले सिर्फ 6 वनडे मैच खेलेगी। श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच अगले साल जनवरी में खेलना है। इसलिए, गंभीर चाहते थे कि ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा बनें ताकि वे आगे की तैयारियों को बेहतर बना सकें। मंगलवार को विराट कोहली और टीम के अन्य खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया। श्रीलंका के खिलाफ तीनों वनडे मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला मैच दो अगस्त, दूसरा चार अगस्त और तीसरा मैच सात अगस्त को खेला जाएगा।

भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को वनडे स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है, जबकि हार्दिक पांड्या निजी कारणों की वजह से वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।  शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रियान पराग, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल सभी कैंडी में टी20 सीरीज खत्म होने के बाद वनडे टीम में शामिल होंगे। 

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजलो मैथ्यूज से मिले रोहित शर्मा, वनडे सीरीज से पहले की बातचीत, देखिए #     

trending

View More