IND vs SL: उप-कप्तान शुभमन गिल नहीं हैं अपने टी20 प्रदर्शन से खुश बोले, टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक...
3 months ago | 36 Views
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए शुभमन गिल को मेन स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया था, बैक-अप खिलाड़ी के तौर पर वह टीम इंडिया के साथ अमेरिका गए थे, लेकिन बीच में ही उनको रिलीज भी कर दिया गया था। इसके बाद गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे दौरा किया। पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में गिल ने कप्तानी की और भारत ने सीरीज 4-1 से अपने नाम की। गिल की माने तो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक वो अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं थे। गिल को श्रीलंका दौरे पर टी20 इंटरनेशनल और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का उप-कप्तान चुना गया है, इसके अलावा खबरें यहां तक आ रही हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गिल को उप-कप्तान बनाया जा सकता है। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि गिल को तीनों फॉर्मेट में कप्तानी के लिए तैयार किया जा रहा है। अगला टी20 वर्ल्ड कप अब 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में अगले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को परफेक्ट कॉम्बिनेशन की भी तलाश है। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आगाज से एक दिन पहले गिल ने कहा, 'पर्सनल लेवल पर टी20 इंटरनेशनल में 2024 टी20 वर्ल्ड कप तक मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हूं। मेरी उम्मीदों के हिसाब से मैंने प्रदर्शन नहीं किया है। आगे हमें करीब 30-40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं, उम्मीद करता हूं कि हम टीम के तौर पर बेहतर खेलेंगे और खिलाड़ी के तौर पर मुझमें भी सुधार होगा।'
टेस्ट और वनडे में कप्तान रोहित शर्मा हैं, जबकि टी20 टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव बने हैं। गिल के टी20 स्टैट्स पर नजर डालें, तो उन्होंने 2023 से अभी तक कुल 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 29.70 के औसत से 505 रन बनाए हैं, इस दौरान गिल का स्ट्राइक रेट 139.50 का रहा है। गिल इस फॉर्मेट में एक शतक जबकि तीन पचासा ठोक चुके हैं।