IND vs SL: टीम इंडिया पहुंची श्रीलंका, खिलाड़ियों ने मुंबई से पल्लेकेले तक की जमकर मस्ती; वीडियो हुआ वायरल

IND vs SL: टीम इंडिया पहुंची श्रीलंका, खिलाड़ियों ने मुंबई से पल्लेकेले तक की जमकर मस्ती; वीडियो हुआ वायरल

5 months ago | 29 Views

टीम इंडिया सीमित ओवर सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंच गई है। भारतीय खिलाड़ी मुंबई से रवाना हुए और कोलंबो होते हुए पल्लेकेले तक पहुंचे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने खिलाड़ियों का एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा। खिलाड़ियों ने मुंबई से पल्लेकेले तक जमकर मस्ती की। बता दें कि भारत को श्रीलंका दौरे पर 27 जुलाई से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है और दो अगस्त से दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच आयोजित होंगे। टी20 मैच पल्लेकेले के मैदान पर खेला जाएंगे। वनडे सीरीज कोलंबो में होगी।

बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, ऑलराउंडर अक्षर पटेल और शुभमन गिल हंसी-मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एयरपोर्ट पर साथियों के साथ फोटो खिंचाई। वह एस्केलेटर पर साथियों के साथ चिल दिखे। सूर्या ने भारतीय टी20 टीम की कप्तानी रेस में हार्दिक पांड्या को पछाड़कर बाजी मारी है। वहीं, टीम इंडिया का पल्लेकेले पहुंचने के बाद होटल में जोरदार स्वागत हुआ। गौतम गंभीर की बतौर हेड कोच यह पहली सीरीज है। गंभीर अपने पहले मिशन में जबर्दस्त छाप छोड़ना चाहेंगे।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके स्टार प्लेयर रोहित शर्मा और विराट कोहली श्रीलंका वनडे सीरीज में खेलेंगे। दोनों कुछ ही दिनों में भारतीय टीम से जुड़ेंगे। माना जा रहा था कि वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित और विराट श्रीलंका दौरे पर नहीं जाएंगे लेकिन उनकी उपस्थिति से स्पष्ट संकेत मिलता है की टीम प्रबंधन इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मैच खेलते हुए देखना चाहता है। गंभीर ने श्रीलंका रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''रोहित शर्मा और विराट कोहली अब केवल दो प्रारूप में खेलेंगे, मुझे उम्मीद है कि वह अधिक से अधिक मैच खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।''

इंडिया वर्सेस श्रीलंका सीरीज शेड्यूल

27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेले
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेले
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेले 
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त, दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त, तीसरा वनडे, कोलंबो

श्रीलंका दौरे के लिए भारत का टी20 स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज, रिंकू सिंह, रियान पराग।

श्रीलंका दौरे के लिए भारत वनडे स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, हर्षित राणा, अक्षर पटेल, खलील अहमद।

ये भी पढ़ें: विवादों में ब्रायन लारा की किताब, विव रिचर्ड्स पर लगाए हैं संगीन आरोप; कार्ल हूपर बोले- माफी मांगें पूर्व कप्तान

#     

trending

View More