IND vs SL: सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी को मिली कैप्टन रोहित शर्मा की वाह-वाही, दो लाइन में ही लिख दिया सबकुछ

IND vs SL: सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी को मिली कैप्टन रोहित शर्मा की वाह-वाही, दो लाइन में ही लिख दिया सबकुछ

4 months ago | 33 Views

India vs Sri Lanka तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खत्म हो गई है और अब तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। सूर्यकुमार यादव की फुल टाइम कप्तान के तौर पर यह पहली टी20 इंटरनेशनल सीरीज थी, वहीं टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर का भी यह पहला असाइनमेंट था। टीम इंडिया के पूर्व टी20 कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा लगा, इसको लेकर उन्होंने एक ट्वीट किया है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद कप्तान रोहित और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। वहीं रविंद्र जडेजा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। इस तरह से टीम इंडिया के लिए यह टी20 सीरीज नए इस फॉर्मेट में नए युग की शुरुआत जैसी थी। कप्तान रोहित को लगता है सूर्या की कप्तानी काफी पसंद आई है।

रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया के क्लीनस्वीप के बाद लिखा, 'परफेक्ट शुरुआत, वेलडन टीम इंडिया।' 2 अगस्त से तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा कुलदीप यादव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर कोलंबो पहुंचकर वनडे सीरीज की तैयारी में जुट चुके हैं। रोहित टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी करते रहेंगे।

भारत ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त पहले ही बना ली थी और ऐसा लग रहा था कि तीसरा मैच उनके हाथ से निकल जाएगा, लेकिन रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव की बॉलिंग श्रीलंका के लिए एकदम आउट ऑफ स्लेबस आ गई। आखिरी दो ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए महज 9 रन चाहिए थे, रिंकू सिंह ने 19वां ओवर फेंका और महज तीन रन देकर दो विकेट चटका डाले, इसके बाद सूर्या ने आखिरी ओवर फेंका और पांच रन देकर दो विकेट चटका डाले। श्रीलंका ने इस तरह से जीता हुआ मैच टाई करवा दिया। सुपर ओवर में पहुंचा मैच चार गेंदों में ही खत्म हो गया। श्रीलंका ने तीन गेंदों के अंदर दो रन बनाकर दो विकेट गंवा दिए और भारत ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर मैच अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के कप्तान ने शर्मनाक हार पर कर दी बल्लेबाजों की घटिया खड़ी, इन पर फोड़ा हार का ठीकरा

#     

trending

View More