IND vs SL: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंका ने किया स्क्वॉड में बदलाव, चोटिल दुष्मंथा चमीरा के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान
5 months ago | 35 Views
भारत के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू हो रही लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए चोटिल दुष्मंथा चमीरा का ऐलान हो गया है। तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो को चमीरा की जगह श्रीलंकाई स्क्वॉड में शामिल किया गया है।। चमीरा ब्रोंकाइटिस और श्वसन संक्रमण से पीड़ित होने के कारण भारत के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट ने पिछले मंगलवार को ही भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया था। हालांकि इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के चयनकर्ता ने बताया कि चमीरा टी20 और वनडे दोनों सीरीज से चोट के चलते बाहर हो गए हैं।
अर्शदीप सिंह को जल्द मिल सकता है प्रमोशन, चयनकर्ता कर रहे हैं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चुनने पर विचार
श्रीलंका क्रिकेट ने एक्स पर पुष्टि की कि ब्रोंकाइटिस और श्वसन संक्रमण से पीड़ित चमीरा की जगह फर्नांडो को शामिल किया जाएगा।
उन्होंने लिखा "दुष्मंथा चमीरा अभी भी ब्रोंकाइटिस और श्वसन संक्रमण से उबर रहे हैं, और इसलिए वह T20I सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। असिथा फर्नांडो चमीरा की जगह टीम में शामिल हुए।"
भारत के श्रीलंका दौरे का आगाज 27 जुलाई से होने जा रहा है। इस टूर पर टीम इंडिया तीन मैच की टी20 सीरीज के अलावा इतने ही मैच की वनडे सीरीज भी खेलेगी। रोहित-कोहली और जडेजा के रिटायर होने के बाद श्रीलंका में यह भारत का पहला बड़ा असाइमेंट होगा।
हार्दिक पांड्या को फिटनेस का हवाला देकर कप्तान न बनाना सिर्फ एक बहाना...पूर्व पाक क्रिकेटर ने लगाई बीसीसीआई को लताड़
दोनों टीमें नए हेड कोच के साथ मैदान पर उतरेंगी। दिग्गज ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या को श्रीलंका के अंतरिम हेड कोच के रूप में नामित किया गया है, वहीं पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर टीम इंडिया के साथ अपने पहले दौरे पर है।
भारत आखिरी बार 2021 में श्रीलंका दौरे पर गया था, जहां शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया 2-1 से वनडे और टी20 सीरीज जीती थी।
श्रीलंका स्क्वॉड: चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जेनिथ परेरा (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दिनेश चंडीमल, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, महेश थीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना , नुवान तुषारा, असिथा फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो। (एएनआई)
ये भी पढ़ें: ipl 2025 mega auction में क्या-क्या बदलाव चाहती हैं टीमें, सामने आई बड़ी जानकारी
#