IND vs SL: रिंकू सिंह, रियान पराग या रवि बिश्नोई... किसके गले में गया बेस्ट फील्डर का मेडल?

IND vs SL: रिंकू सिंह, रियान पराग या रवि बिश्नोई... किसके गले में गया बेस्ट फील्डर का मेडल?

4 months ago | 33 Views

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से टीम इंडिया में एक प्रथा शुरू हुई थी और इसे शुरू करने वाले हैं टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी. दिलीप। वर्ल्ड कप के दौरान हर मैच के बाद बेस्ट फील्डर चुना जाता है और द्विपक्षीय सीरीज में हर सीरीज के खत्म होने के बाद फील्डर ऑफ द सीरीज चुना जाता है। इंडिया वर्सेस श्रीलंका टी20 सीरीज के बाद भी यह प्रथा जारी रही और टी दिलीप ने इस फील्डर ऑफ द सीरीज मेडल के लिए तीन खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया। मजेदार बात यह है कि इन तीनों का नाम ही R से शुरू होता है। रिंकू सिंह, रियान पराग और रवि बिश्नोई को इस मेडल के लिए नॉमिनेट किया गया। टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में नीदरलैंड के पूर्व क्रिकेटर रेयान डेशखॉटे भी जुड़े हैं और उन्होंने इस मेडल के विनर का नाम घोषित किया।

यह मेडल रिंकू सिंह ने जीता। रिंकू सिंह पिछले कुछ समय से बैट से कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन इसकी भरपाई वो अपनी फील्डिंग और बॉलिंग से जरूर पूरी कर रहे हैं। टीम इंडिया के लिए श्रीलंका के खिलाफ यह टी20 इंटरनेशनल सीरीज कई मायनों में बहुत खास थी। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस सीरीज को टीम इंडिया के इस फॉर्मेट में नए युग की शुरुआत की तरह देखा गया।

रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल को संन्यास कह चुके हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद इन तीनों ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर भी गई थी, जहां पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई, लेकिन उस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप के बाद आराम मिला था। फुल टाइम टी20 कप्तान के तौर पर यह सूर्यकुमार यादव की पहली सीरीज थी, वहीं हेड कोच गौतम गंभीर का भी यह पहला असाइनमेंट था। भारतीय टीम के इस प्रदर्शन से रोहित शर्मा भी गदगद हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की तारीफ में एक पोस्ट भी शेयर की।

ये भी पढ़ें: IND vs SL: सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी को मिली कैप्टन रोहित शर्मा की वाह-वाही, दो लाइन में ही लिख दिया सबकुछ

#     

trending

View More