IND vs SL Pitch Report: फिर से स्पिनर रहेंगे हावी या बल्लेबाज बरसाएंगे रन? जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज

IND vs SL Pitch Report: फिर से स्पिनर रहेंगे हावी या बल्लेबाज बरसाएंगे रन? जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज

1 month ago | 15 Views

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला टाई रहा था। ये एक तरह से टीम इंडिया की हार थी, क्योंकि आखिरी के दो बल्लेबाज एक रन तक नहीं बना पाए थे। हालांकि, अब जब रविवार 4 अगस्त को टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी तो उसकी निगाहें श्रीलंका की टीम की स्पिन गेंदबाजी से निपटने पर होंगी। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही ये मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में पिच का रवैया कैसा हो सकता है और पिच रिपोर्ट क्या कहती है, ये जान लीजिए। 

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में श्रीलंका ने 230 रन बनाए थे। इस स्कोर को हासिल किया जा सकता था, लेकिन भारतीय टीम भी 230 रन ही बना पाई। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 242 रन है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर कोई टीम 280 रनों तक पहुंच जाती है तो सामने वाली टीम पर दबाव बना सकती है, क्योंकि यहां स्पिनरों को काफी मदद मिलती है। इसी का फायदा श्रीलंका की टीम ने पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में उठाया था। 

भारत vs श्रीलंका दूसरा वनडे मैच पिच रिपोर्ट

मैच खेले गए - 151 
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत - 80 
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए जीत - 59 
टाई और नौ रिजल्ट मैच - 1 और 9
पहली पारी का औसत स्कोर - 242
हाईएस्ट स्कोर - 375/5 इंडिया
250 से 299 तक स्कोर - 39 मैचों में 

कोलंबो के इस स्टेडियम की पिचें बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल भरी हैं। स्पिनरों को यहां मदद मिलती है। बल्लेबाज बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो जाते हैं। स्पिनरों को यहां मदद मिलती है और वे विकेट चटकाते हैं। हालांकि, श्रीलंका को एक बड़ा झटका दूसरे वनडे मैच से पहले लगा है। उनके प्रीमियर स्पिनर वानिंदु हसरंगा वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। 

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ज्यादा समय तक नहीं टिकेगा क्योंकि वो चापलूसी...भारत के वर्ल्ड कप विनिंग खिलाड़ी का दावा #     

trending

View More