IND vs SL ODI Series: प्रैक्टिस के लिए पहुंची रोहित शर्मा एंड कंपनी, उल्टे पांव लौटना पड़ा वापस- VIDEO

IND vs SL ODI Series: प्रैक्टिस के लिए पहुंची रोहित शर्मा एंड कंपनी, उल्टे पांव लौटना पड़ा वापस- VIDEO

4 months ago | 30 Views

टीम इंडिया को 2 से 7 अगस्त के बीच श्रीलंका में तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेल रही है, जिसमें वो 2-0 से अजेय बढ़त भी बना चुकी है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हर्षित राणा कोलंबो पहुंच चुके हैं। रोहित और विराट टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, जबकि बाकी खिलाड़ी टी20 स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड में काफी खिलाड़ी वही हैं, जो टी20 इंटरनेशनल सीरीज का भी हिस्सा हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित और विराट ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था, ऐसे में दोनों टी20 वर्ल्ड कप के बाद छोटे से ब्रेक से वापस लौटे हैं। 

स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार ने अपने एक्स हैंडल से वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोलंबो स्टेडियम में आप बारिश होते हुए देख सकते हैं, यह वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'रोहित शर्मा और उनके टीम के साथी खिलाड़ियों का बारिश ने स्वागत किया, जब वो स्टेडियम पहले प्रैक्टिस सेशन के लिए पहुंचे।'

क्रिकबज की खबर के मुताबिक कोलंबो में भारतीय टीम के नए असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर भी पहुंच गए हैं, जिनकी देखरेख में रोहित शर्मा समेत वनडे स्क्वॉड के बाकी खिलाड़ी प्रैक्टिस करेंगे। कोलंबो में बारिश के चलते टीम इंडिया के पहले दिन का प्रैक्टिस सेशन शरू ही नहीं हो सका। टी20 सीरीज पालेकल में खेली जा रही है, जबकि वनडे सीरीज के तीनों मैच कोलंबो में ही खेले जाने हैं। हार्दिक पांड्या, रवि बिश्नोई समेत जो खिलाड़ी वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं, वो टी20 सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया से अलग हो जाएंगे, जबकि बाकी जो खिलाड़ी वनडे सीरीज का हिस्सा हैं, वो पालेकल से कोलंबो पहुंचेंगे। 

इसे भी पढ़ेंः IND vs SL: सरेआम आशीष नेहरा ने उड़ाया यशस्वी जायसवाल का मजाक, बोले- विराट-रोहित होते तो...

#     

trending

View More