IND vs SL: विराट कोहली की 'बादशाहत तो देखो, पूरी श्रीलंकाई टीम से ज्यादा हैं उनके ODI रन; ये आंकड़ा आपको भी कर देंगे हैरान

IND vs SL: विराट कोहली की 'बादशाहत तो देखो, पूरी श्रीलंकाई टीम से ज्यादा हैं उनके ODI रन; ये आंकड़ा आपको भी कर देंगे हैरान

1 month ago | 18 Views

इंडिया वर्सेस श्रीलंका तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज आज यानी शुक्रवार 2 अगस्त से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया के दो स्तंभ कहे जाने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं। दोनों ने आखिरी बार एकदिवसीय मुकाबला वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के रूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। अब 8 महीने बाद इन दोनों दिग्गजों की इस फॉर्मेट में वापसी हो रही है। भारत के खिलाफ इस सीरीज के लिए श्रीलंका ने भी अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। हालांकि भारतीय टीम के मुकाबले श्रीलंकाई स्क्वॉड काफी अनुभवहीन दिखाई दे रही है। श्रीलंकाई स्क्वॉड के अनुभवहीन होने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विराट कोहली के वनडे करियर के रन पूरे श्रीलंकाई स्क्वॉड से अधिक है।

इरफान पठान को ट्रोल करने चले थे पाकिस्तानी, हरभजन सिंह ने सुनाई खरी-खोटी; अब भूलकर भी नहीं करेंगे ये हरकत

जी हां, आपने सही पढ़ा। विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में अभी तक जितने रन बनाए हैं, उतने रन ये पूरी श्रीलंकाई टीम मिलकर भी नहीं बना पाई है।

बात आंकड़ों की करें तो, विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में खेले 292 मैचों में 58.68 की लाजवाब औरत के साथ 13848 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 50 शतक भी हैं।

वहीं श्रीलंकाई स्क्वॉड की बात करें तो, पूरी टीम के वनडे रन को मिलाया जाए तो वह 12,885 बैठते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि श्रीलंकाई स्क्वॉड में शामिल 16 खिलाड़ी मिलकर भी कोहली जितने रन नहीं बना पाए। पूरी श्रीलंकाई टीम के विराट कोहली के वनडे करियर से 963 रन कम है।

खिलाड़ी रोल मॉडल हैं, उनसे शराब-तंबाकू....बीसीसीआई से सरकार का आग्रह

वहीं शतकों की बात करें तो, विराट कोहली ने अकेले वनडे करियर में 50 शतक जड़े हैं, वहीं श्रीलंका के मौजूदा स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ियों के मिलकर कुल 17 ही शतक हैं।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग , हर्षित राणा

श्रीलंका टीम: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज, चमिका करुणारत्ने, अकिला धनंजय, कामिन्दु मेंडिस, निशान मदुष्का, ईशान मलिंगा

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत vs केएल राहुल है बड़ी समस्या...प्लेइंग इलेवन के सेलेक्शन को लेकर क्या बोल गए रोहित शर्मा? जानिए

#     

trending

View More