IND vs SL LIVE: हॉटस्टार या जियो सिनेमा नहीं, यहां देखें IND vs SL दूसरा वनडे लाइव
4 months ago | 78 Views
IND vs SL LIVE: इंडिया वर्सेस श्रीलंका तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी रविवार 4 अगस्त को कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज का पहला मैच टाई होने के बाद यह मुकाबला जीतना दोनों टीमों के लिए अहम हो गया है। जो टीम आज का मुकाबला जीतेगी उसके पास सीरीज जीतने का मौका होगा। सीरीज का पहला मैच इसी मैदान पर खेला गया था। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 230 रन बोर्ड पर लगाए थे, इसके जवाब में भारत 47.5 ओवर में इतने ही रन बोर्ड पर लगाकर ऑलआउट हो गया था। पहला मैच टाई होने के बाद आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम हो गया है। आईए इंडिया वर्सेस श्रीलंका दूसरे वनडे से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-
वनडे टीम में शुभमन गिल की जगह खतरे में? पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने कमजोरी बताई
इंडिया वर्सेस श्रीलंका दूसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा?
India vs Sri Lanka 2nd ODI मैच आज यानी रविवार 4 अगस्त को खेला जाएगा।
IND vs SL 2nd ODI मैच कहां खेला जाएगा?
इंडिया वर्सेस श्रीलंका दूसरा वनडे मैच कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है।
'अर्शदीप के उस शॉट से गौतम गंभीर इम्प्रेस नहीं होंगे,' पूर्व क्रिकेट डोडा गणेश ने टाई मैच को लेकर किया रिएक्ट
India vs Sri Lanka 2nd ODI मैच कितने बजे शुरू होगा?
IND vs SL 2nd ODI मैच भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान आधे घंटे पहले मैदान पर उतरेंगे।
इंडिया वर्सेस श्रीलंका दूसरा वनडे मैच टीवी पर कैसे देख सकते हैं?
India vs Sri Lanka 2nd ODI मैच आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे।
IND vs SL 2nd ODI मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
इंडिया वर्सेस श्रीलंका पहले ODI मैच का लुत्फ आप ऑनलाइन सोनीलिव ऐप पर उठा सकते हैं। वहीं इस मुकाबले से जुड़ी हर खबर को आप लाइव हिंदुस्तान के स्पोर्ट्स पेज पर भी पढ़ सकते हैं।
45 पिच, ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल और ये सुविधा...जय शाह ने दिखाई नई नेशनल क्रिकेट एकेडमी की पहली झलक; जल्द उद्घाटन
इंडिया वर्सेस श्रीलंका ODI शेड्यूल-
2 अगस्त- पहला ODI, आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो, दोपहर ढाई बजे से
4 अगस्त- दूसरा ODI, आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो, दोपहर ढाई बजे से
7 अगस्त- तीसरा ODI, आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो, दोपहर ढाई बजे से
ये भी पढ़ें: भारत के पाकिस्तान नहीं आने की रिपोर्ट पर सकलैन मुश्ताक भड़के, कहा- ये आईसीसी का आयोजन, उन्हें देखना चाहिए
#