IND vs SL: हार्दिक पांड्या vs सूर्यकुमार यादवः कप्तान के तौर पर किसका रिकॉर्ड है बेहतर? देखें स्टैट्स

IND vs SL: हार्दिक पांड्या vs सूर्यकुमार यादवः कप्तान के तौर पर किसका रिकॉर्ड है बेहतर? देखें स्टैट्स

4 months ago | 34 Views

रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान कौन बनेगा? इस पर सस्पेंस पूरी तरह से आज खत्म हो सकता है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हार्दिक पांड्या उप-कप्तान थे, और माना जा रहा था कि रोहित के संन्यास के बाद उनको फुल टाइम टी20 कप्तान बना दिया जाएगा, लेकिन इन सबके बीच एक ट्विस्ट आ गया। हार्दिक की फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते वह हर सीरीज नहीं खेल पाते हैं, ऐसे में टी20 टीम की कप्तानी उनको दी जानी चाहिए या नहीं, इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में सभी और हेड कोच गौतम गंभीर एकमत नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव का कप्तान बनना तय है। चलिए एक नजर डालते हैं दोनों की टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी के रिकॉर्ड पर-

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने अभी तक कुल 16 मैचों में टीम इंडिया के लिए कप्तानी की है, इस दौरान भारतीय टीम ने 10 मैच जीते हैं, जबकि पांच मैचों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। एक मैच टाई पर छूटा था। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीती हैं, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टी20 सीरीज गंवाई भी है। कप्तानी के दौरान हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 26.90 की औसत से कुल 296 रन बनाए हैं और 26.50 के औसत से कुल 12 विकेट चटकाए हैं। कप्तान के तौर पर टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन औसत दर्जे का ही रहा है।

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने अभी तक दो सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल सात मैच खेले हैं, जिसमें से सात में जीत दर्ज की है, जबकि दो मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच एक गेंद फेंके बिना ही बारिश के चलते रद्द हो गया था। सूर्या की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को होम टी20 सीरीज में 4-1 से हराया था, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 1-1 से बराबर करवाई थी। कप्तान के तौर पर सूर्या ने सात मैचों में 42.85 की औसत से कुल 300 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। कप्तान के तौर पर सूर्या दो पचासा भी ठोक चुके हैं।

ये भी पढ़ें: मुझे गुस्सा आता है, जब लोग कहते हैं विराट कोहली को स्लेज मत करो... टिम पेन ने क्या कुछ कहा

#     

trending

View More