IND vs SL: हार्दिक पांड्या और अभिषेक नायर 'बाउंड्री पर भिड़े', जानिए किसके दखल के बाद सुलझा मामला?
5 months ago | 38 Views
भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सभी मैच पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय टीम सोमवार को श्रीलंका पहुंची और मंगलवार से प्रैक्टिस शुरू कर दी। अपनी पर्सनल और प्रोशेफल लाइफ को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा में बने हुए हार्दिक पांड्या पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान मजाकिया मूड में नजर आए। उन्होंने नए असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर संग मस्ती की। वह मस्ती में नायर से बाउंड्री को लेकर भिड़ गए। चलिए, आपको दिलचस्प वाकया के बारे में बताते हैं।
हार्दिक ने ट्रेनिंग सेशन में हेड कोच गौतम गंभीर के साथ बातचीत की। उन्होंने दो ओपनर- यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के खिलाफ अभ्यसा किया, जिन्हें 40 मिनट के नेट सेशन में सभी गेंदबाजों को अटैक करने लिए कहा गया था। फिर हार्दिक ने नायर की निगरानी में बैटिंग प्रैक्टिस की, जिन्होंने बाद में उन्हें मैच सिचुएशन में रखा। शैडो प्रैक्टिस के दौरान रेवस्पोर्ट्ज का एक रिपोर्टर वहां मौजूद था। रिपोर्टर ने बताया कि हार्दिक ने पॉइंट की दिशा में एक शॉट मारा और फौरन दावा किया कि यह बाउंड्री है। नायर ने असहमति जताते हुए कहा कि उन्होंने उस एरिया में एक फील्डर रखा है।
जब हार्दिक ने फील्डर की सटीक प्लेसमेंट के बारे में पूछा तो नायर ने उस स्थान की ओर इशारा किया, जहां लाल टी-शर्ट पहने रिपोर्टर खड़ा था। हार्दिक के जोर देने पर जब नायर ने रिपोर्टर से शॉट के बारे में पूछा तो उसने कहा, "अगर आपने अपना फील्डर यहां रखा है तो यह बाउंड्री है।" इस मजाकिया जवाब पर नायर और हार्दिक हंस पड़े। नायर ने गलती से रिपोर्टर को फैन समझ लिया था, जिसके बाद हार्दिक ने सफाई दी। हार्दिक ने आखिरकर अभ्यास मैच जीत लिया और दो अभ्यास सत्र के अंत में उन्होंने रिपोर्टर से बातचीत भी की।
हार्दिक के लिए पिछले कुछ हफ्ते काफी मुश्किल भरे रहे हैं। वह ना सिर्फ भारतीय टी20 टीम की कप्तानी की रेस में सूर्यकुमार यादव से पिछड़ गए बल्कि पत्नी नताशा स्टेनकोविक से तलाक भी हो गया। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद हार्दिक स्वदेश लौट जाएंगे। वह निजी कारणों से वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे।
ये भी पढ़ें: क्या bcci से छिटक रहा 'दोस्त' acb, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगी अफगानिस्तान टीम?
#