IND vs SL Colombo Weather: इंडिया वर्सेस श्रीलंका मैच पर छाए काले बादल, क्या बारिश बिगाड़ेगी आज का खेल?
3 months ago | 26 Views
India vs Sri Lanka Weather Updates- इंडिया वर्सेस श्रीलंका तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज आज यानी शुक्रवार 2 अगस्त से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि बारिश फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है। जी हां, कोलंबो में शुक्रवार 2 अगस्त को भारी बारिश के पूर्वानुमान हैं। ऐसे में फैंस यह जानने को बेहद इच्छुक हैं कि यह मैच हो भी पाएगा या नहीं। अगर आप भी इसी जानकारी को खोजते-खोजते यहां पहुंचे हैं तो हम आपको बताते हैं कोलंबो के लेटेस्ट वेदर के बारे में-
रोहित शर्मा नए कोच गौतम गंभीर के साथ काम करने को तैयार, बोले- समय आ गया है...
कोलंबो आर.प्रेमदासा स्टेडियम वेदर रिपोर्ट
इंडिया वर्सेस श्रीलंका पहला वनडे दोपहर ढाई बजे से खेला जाना है, जबकि टॉस आधे घंटे पहले दो बजे होगा। मगर कोलंबो में दोपहर 12 बजे से ही बारिश के पूर्वानुमान हैं। Accuweather की रिपोर्ट की मानें तो 12 बजे गरज के साथ बारिश हो सकती है। वहीं मैच टाइमिंग में 4 से 5 बजे के बीच और रात 7 से 10 बजे के बीच मौसम ज्यादा खराब हो सकता है। ऐसे में मैच को कई बार बीच में भी रोकना पड़ सकता है।
India vs Sri Lanka Playing XI: रोहित शर्मा और विराट कोहली की होगी वापसी, ऋषभ पंत या केएल राहुल किसका कटेगा पत्ता? देखें संभावित XI
आर.प्रेमदासा स्टेडियम वनडे रिकॉर्ड
मैच- 150
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 80 (51.61%)
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 59 (38.06%)
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 77 (49.68%)
टॉस हारकर जीते गए मैच- 64 (41.29%)
हाइएस्ट स्कोर- 375/5 भारत बनाम श्रीलंका (2017)
लोएस्ट स्कोर- 50 श्रीलंका बनाम भारत (2023)
हाइएस्ट स्कोर इन चेज- 292/4 श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया (2022)
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 225
IND vs SL Live: हॉटस्टार या जियो सिनेमा नहीं, यहां देखें IND vs SL पहला वनडे लाइव
इंडिया वर्सेस श्रीलंका स्क्वॉड
इंडिया स्क्वॉड- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
श्रीलंका स्क्वॉड- चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिन्दु मेंडिस, जेनिथ लियानागे, निशान मदुश्का, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, अकिला धनंजय, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो।
ये भी पढ़ें: क्या IPL 2025 की मीटिंग में नेस वाडिया और शाहरुख खान के बीच हुई जोरदार बहस? PBKS के मालिक ने बताया सच
#