IND vs SL : केएल राहुल की वजह से शिवम दुबे को मिला पहला ODI विकेट, इस गलती पर नहीं तो पछताना पड़ जाता

IND vs SL : केएल राहुल की वजह से शिवम दुबे को मिला पहला ODI विकेट, इस गलती पर नहीं तो पछताना पड़ जाता

4 months ago | 49 Views

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को कोलंबो में आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। अविष्का फर्नांडो सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद निसंका और मेंडिस के बीच दूसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी हुई, जिसे शिवम दुबे ने तोड़ा। शिवम दुबे का ये वनडे में पहला विकेट है। उन्होंने अपने दूसरे मैच में ये कारनामा किया। हालांकि उनको सफलता दिलाने में विकेटकीपर केएल राहुल का भी बड़ा योगदान रहा। 

श्रीलंका की पारी के 14वें ओवर की पहली गेंद पर शिवम दुबे ने कुसल मेंडिस को आउट किया। इस गेंद पर मेंडिस ज्यादा कुछ नहीं कर सके और गेंद उनके पैड पर जाकर लगी। विकेट के पीछे खड़े केएल राहुल ने जोरदार अपील की, उन्हें देखकर शिवम दुबे ने भी अंपायर से आउट देने की अपील की। जिसके बाद अंपायर ने आउट किया। शिवम शुरुआत में अपील नहीं करना चाह रहे थे लेकिन राहुल को देखकर उन्होंने मन बदला और उनके साथ शामिल हो गए। हालांकि अगर वह अपील में राहुल का साथ नहीं देते तो शायद उन्हें पहले विकेट के लिए और इंतजार करना पड़ जाता। हालांकि कुसल मेंडिस ने रिव्यू करने का फैसला भी किया था लेकिन रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद स्टंप पर लग रही है। कुसल मेंडिस 31 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए।

लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव भारत की एकादश का हिस्सा हैं। शिवम दुबे भी 2019 के बाद अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं। शिवम को काफी लंबे समय के बाद वनडे फॉर्मेट में जगह मिली। हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से ब्रेक लिया है, जिसके कारण शिवम दुबे और रियान पराग जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अंशुमन गायकवाड़ की याद में भारतीय क्रिकेटर बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलेंगे। गायकवाड़ का बुधवार को निधन हो गया। वह रक्त कैंसर से पीड़ित थे।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका (कप्तान), जनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालगे, अकीला धनंजय, असिता फर्नांडो, मोहम्मद शिराज।

ये भी पढ़ें: IPL वाला रूल है क्या...वाइड के रिव्यू को लेकर केएल राहुल ने रोहित शर्मा से पूछा सवाल #     

trending

View More