IND vs SA T20 World Cup Final: 56 रन बनाए तो रोहित शर्मा तोड़ देंगे बाबर आजम का T20 WC में महारिकॉर्ड

IND vs SA T20 World Cup Final: 56 रन बनाए तो रोहित शर्मा तोड़ देंगे बाबर आजम का T20 WC में महारिकॉर्ड

3 months ago | 18 Views

ICC T20 World Cup 2024 में अभी तक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जिस तरह से फ्रंट से लीड किया है, उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। रोहित शर्मा ने इस टी20 वर्ल्ड कप में वही इंटेंट दिखाया है, जो उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में दिखाया था। जिस तरह से 2023 वनडे वर्ल्ड कप में रोहित तेज शुरुआत देकर विरोधी गेंदबाजों को प्रेशर में डाल रहे थे, उसी तरह से इस टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया है। रोहित किसी पर्सनल माइलस्टोन के लिए नहीं खेल रहे हैं, यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह 92 रन पर आउट हो गए थे, क्योंकि सेंचुरी उनके दिमाग में कहीं थी ही नहीं और वो अटैकिंग क्रिकेट खेलने से बिल्कुल पीछे नहीं हट रहे हैं। इस टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा अभी तक 248 रन बना चुके हैं। एक टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम दर्ज है, लेकिन रोहित शर्मा इस रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के करीब हैं।

बाबर आजम ने कप्तान के तौर पर एक टी20 वर्ल्ड कप में 303 रन बनाए हैं, वहीं रोहित 248 रन बना चुके हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में अगर रोहित का बल्ला बोलता है और वो 56 रन बना लेते हैं, तो ऐसे में वह बाबर आजम को पीछे छोड़ देंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की टीम बुरी तरह फ्लॉप रही। पाकिस्तान की टीम लीग राउंड से आगे नहीं पहुंच पाई। वहीं टीम इंडिया ने फाइनल मैच से पहले एक भी मैच नहीं गंवाया है।

टीम इंडिया की ओर से रोहित फ्रंट से लीड कर रहे हैं, तो वहीं गेंदबाजी में भी एक यूनिट के तौर पर धांसू खेल दिखाया जा रहा है। टीम इंडिया इस टी20 वर्ल्ड कप में किसी एक बैटर या बॉलर पर निर्भर नहीं है और यही वजह है कि टीम इंडिया एक यूनिट के तौर पर अभी तक काफी दमदार प्रदर्शन करती नजर आई है। इंडिया और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमें फाइनल मैच से पहले इस टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच में नहीं हारी हैं।

इसे भी पढ़ेंः 2007 से लेकर 2022 तक t20 wc फाइनल में कौन-कौन बना है प्लेयर ऑफ द मैच, 2024 में कौन जुड़ेगा इस लिस्ट में?

#     

trending

View More