IND vs SA T20 WC: फाइनल में अक्षर ने हासिल किया खास मुकाम, दिग्गजों की लिस्ट में आ गया नाम

IND vs SA T20 WC: फाइनल में अक्षर ने हासिल किया खास मुकाम, दिग्गजों की लिस्ट में आ गया नाम

2 months ago | 16 Views

IND vs SA T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अपनी बैटिंग से खास मुकाम हासिल कर लिया। बैटिंग ऑर्डर में पांचवें नंबर पर प्रमोट किए जाने के बाद अक्षर ने शानदार बल्लेबाजी की। अक्षर ने 31 गेंद में 47 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने चार छक्के मारे। इस तरह वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अक्षर ने भी जगह बना ली। अक्षर ने अपने टी20 कैरियर की सबसे उपयोगी पारी खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के स्पिनरों को अच्छे स्ट्रोक्स लगाये। उन्होंने एडेन माक्ररम, महाराज और तबरेज शम्सी को एक-एक छक्का लगाया। इसके अलावा रबाडा को भी गगनभेदी सिक्स जड़ा।

ऐसी है दिग्गजों की लिस्ट
अगर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें सबसे ऊपर वेस्ट इंडीज के मार्लोन सैमुअल्स हैं। उन्होंने 2012 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में छह छक्के मारे थे। 2007 में मिस्बाह उल हक ने भारत के खिलाफ जोहान्सबर्ग में चार छक्के लगाए थे। इसी तरह साल 2014 में विराट कोहली ने मीरपुर में श्रीलंका के खिलाफ चार छक्के मारे थे। इस लिस्ट में क्रेग ब्रेथवेट का भी नाम शुमार है। उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में चार छक्के मारे थे। वहीं, 2021 में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में चार छक्के लगाए थे।

खराब शुरुआत के बाद संभाला
गौरतलब है कि पावरप्ले में मिले शुरुआती झटकों से उबरते हुए विराट कोहली और अक्षर पटेल ने भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप के फाइनल में सात विकेट पर 176 रन तक पहुंचाया। भारत ने एक समय पांचवें ओवर में तीन विकेट सिर्फ 34 रन पर गंवा दिये थे। इसके बाद अक्षर (31 गेंद में 47 रन) और कोहली (59 गेंद में 76 रन) ने टीम को संकट से निकाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिये 54 गेंद में 72 रन की साझेदारी की। अक्षर दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए। बीच के ओवरों में कोहली धीमे पड़े और अपना अर्धशतक उन्होंने 48 गेंदों में पूरा किया। इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी की, t20i में लगाई 39वीं फिफ्टी

#     

trending

View More