IND vs SA : फाइनल जीतने पर रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, 50 T20I मैच जीतने वाले बनेंगे पहले कप्तान

IND vs SA : फाइनल जीतने पर रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, 50 T20I मैच जीतने वाले बनेंगे पहले कप्तान

3 months ago | 27 Views

रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने खेल के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में भी टीम के प्रदर्शन की हर कोई तारीफ कर रहा है। पिछले 12 महीने के अंदर रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम तीन आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है। हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्व कप 2023 में टीम खिताबी मुकाबले जीतने से चूक गई। हालांकि जारी आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम एक बार फिर जीत के रथ पर सवार है और लगातार सात मैच जीतकर फाइनल तक पहुंची है। अगर टीम फाइनल जीतने में कामयाब होती है, तो रोहित बतौर कप्तान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे। 

भारत ने टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल का टिकट कटाया था। इस जीत के साथ रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में जीत के मामले में सबसे सफल कप्तान बन गए थे। उन्होंने पाकिस्तान के टी20 कप्तान बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ा था। बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में 85 मैचों में 48 जीत हासिल की है। दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने सिर्फ 61 मैचों में 49 जीत दर्ज की है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम अगर आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खिताबी मुकाबला जीतने में कामयाब होती है तो रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में 50 मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे। 

सौरव गांगुली के बयान ने सबको चौंकाया, कहा- रोहित अगर एक और वर्ल्ड कप फाइनल हारे तो शायद समुद्र में कूद जाएंगे

अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सात पारियों में 248 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 41.33 और स्ट्राइक रेट 155.97 का रहा। उन्होंने टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि उनके जोड़ीदार विराट कोहली रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। कोहली इस खिताब के साथ उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल होना चाहेंगे, जिनके नाम के आगे आईसीसी के सीमित ओवरों के तीनों खिताब के विजेता का नाम होगा। वह 2011 में वनडे और 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीमों के अहम सदस्य रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: t20 world cup के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली में होगी लड़ाई, आप भी जानिए

#     

trending

View More