IND vs SA: T20 WC 2024 में रोहित शर्मा- विराट कोहली की जोड़ी रही फ्लॉप, खुद भी नहीं देखना चाहेंगे ये आंकड़े

IND vs SA: T20 WC 2024 में रोहित शर्मा- विराट कोहली की जोड़ी रही फ्लॉप, खुद भी नहीं देखना चाहेंगे ये आंकड़े

2 months ago | 19 Views

India opening stands in this WC : भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बारबाडोस में खेले जा रहे फाइनल में भारत की शुरुआत एक बार फिर खराब रही है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान विराट कोहली रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए थे और अब फाइनल में रोहित अच्छी शुरुआत के बाद पवेलियन लौट गए। अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में बतौर ओपनिंग जोड़ी कमाल नहीं दिखा सके। 

टी20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा और विराट कोहली बतौर ओपनर खेलने उतरे थे। पूरे टूर्नामेंट के दौरान कोहली रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए। वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा अच्छी फॉर्म में दिखे। हालांकि कुछ मैचों को छोड़ दिया जाए तो ये जोड़ी भारत को शानदार शुरुआत दिलाने में विफल रही। रोहित और कोहली की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए जारी टूर्नामेंट में आठ पारियों में सिर्फ 133 रन ही जोड़ सकी। इन दोनों ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा 39 रन जोड़े थे। 

IND vs SA: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में फुस्स हुए रोहित शर्मा और ऋषभ पंत, इस स्पिनर को नहीं झेल पाए दोनों

विराट कोहली और रोहित ने पहले विकेट के लिए आयरलैंड के खिलाफ 2.4 ओवर में 22 रन, पाकिस्तान 12 (1.3), यूएसए 1 (0.2), अफगानिस्तान 11 (2.5), बांग्लादेश 39 (3.4), ऑस्ट्रेलिया 6 (1.4), इंग्लैंड 19 (2.4) और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खिताबी मुकाबले में 1.4 ओवर में 23 रन जोड़े।

टी20 विश्व कप 2024 में भारत की ओपनिंग साझेदारी
22 (2.4) बनाम आयरलैंड
12 (1.3) बनाम पाकिस्तान
1 (0.2) बनाम अमेरिका
11 (2.5) बनाम अफगानिस्तान
39 (3.4) बनाम बांग्लादेश
6 (1.4) बनाम ऑस्ट्रेलिया
19 (2.4) बनाम इंग्लैंड
23 (1.4) बनाम दक्षिण अफ्रीका

ये भी पढ़ें: ind vs sa: टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल से पहले हार्दिक पांड्या ने बदला लुक, लंबे समय बाद दिखा ये अवतार

#     

trending

View More