IND vs SA: रॉबिन उथप्पा ने फाइनल में तबरेज शम्सी को ना लेने की दी सलाह, इस खिलाड़ी को बताया भारत के लिए खतरा

IND vs SA: रॉबिन उथप्पा ने फाइनल में तबरेज शम्सी को ना लेने की दी सलाह, इस खिलाड़ी को बताया भारत के लिए खतरा

3 months ago | 22 Views

भारत के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा का मानना है कि साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर तबरेज शम्सी शनिवार को भारत के खिलाफ खिताबी मुकाबले में खूब रन लुटाएंगे। उथप्पा ने बताया कि शम्सी फाइनल में महंगे साबित होंगे। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने स्पिन के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। टूर्नामेंट में 11 विकेट लेने के बावजूद शम्सी फाइनल से बाहर हो सकते हैं क्योंकि बल्लेबाजी के अनुकूल विकेट पर वह काफी रन लुटा चुके हैं। हालांकि शम्सी ने जारी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और कई मैचों में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। 

तबरेज शम्सी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सुपर-8 मुकाबले में 27 रन देकर तीन विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। सेमीफाइनल में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 6 रन देकर तीन विकेट लिए। हालांकि यूएसए के खिलाफ उन्होंने 50 रन लुटाए थे। जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से हटा दिया गया था। आर अश्विन के यूट्यूब वीडियो 'जजमेंट डे' पर बोलते हुए उथप्पा ने बताया कि कैसे बार्टमैन का फाइनल में खेलना भारत के लिए शम्सी का सामना करने से कहीं अधिक जोखिम भरा है।

IND vs SA : हल्के में मत लेना, साउथ अफ्रीका के खिलाफ आग उगलता है सूर्यकुमार यादव का बल्ला, आंकड़े दे रहे गवाही

उथप्पा ने कहा, "जहां तक ​​मेरा सवाल है, अगर शम्सी खेलता है तो मुझे बहुत खुशी होगी, खासकर बारबाडोस में और अगर बार्टमैन खेलता है तो मुझे लगेगा कि हमें थोड़ा सावधान रहना होगा। मैं इन दोनों में से किसे प्राथमिकता दूंगा? निश्चित रूप से शम्सी। मुझे पता है कि वह रन देगा। अगर वह विकेट भी ले लेता है तो भी मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर वह 40-45-50 रन भी ले लेता है तो मैं ले लूंगा। क्योंकि भारत की मौजूदा बल्लेबाजी शैली में अगर वह विकेट भी ले लेता है तो यह कोई बड़ी बात नहीं है।"
 

ये भी पढ़ें: ind vs sa t20 world cup final: 56 रन बनाए तो रोहित शर्मा तोड़ देंगे बाबर आजम का t20 wc में महारिकॉर्ड

#     

trending

View More