IND vs SA Pitch Report: गकबेर्हा की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें
3 days ago | 5 Views
IND vs SA Pitch Report: इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका चार मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गकबेर्हा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाना है। सीरीज का पहला मैच जीतकर यहां पहुंची टीम इंडिया की नजरें अपनी बढ़त को दोगुना करने पर होगी, वहीं मेजबान टीम सीरीज में बराबरी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। गकबेर्हा के इस मैदान पर साउथ अफ्रीका पिछले 12 सालों से नहीं हारा है। इस मैदान पर अभी तक कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 3 मैच साउथ अफ्रीका जीतने में कामयाब रहा है। यहां 2023 में भारत ने एक मैच खेला था जिसमें मेजबानों ने 5 विकेट से उन्हें धूल चटाई थी। आइए इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका पिच रिपोर्ट से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका पिच रिपोर्ट
गकबेर्हा की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी कारगर साबित होती है, यहां का उछाल बल्लेबाजों को परेशान कर सकता है। गेंद अच्छे से कैरी होती है। हालांकि बारिश ने थोड़ी मुश्किलें पैदा कर रखी है, मगर मैच के समय बारिश होने के काफई कम चांसेस हैं। तापमान 20 डिग्री के आसपास रहेगा। गकबेर्हा में पिछले चार मैचों में 26 विकेट गिरे हैं जिसमें तेज गेंदबाजों को 20 सफलताएं मिली है। ऐसे में दोनों टीमों की नजरें अपने पेस अटैक को मजबूत करने पर होगी। यहां का रिकॉर्ड रहा है जो टीम टॉस जीतती है वो मैच भी जीतती है।
गकबेर्हा के सेंट जॉर्ज पार्क के रिकॉर्ड
मैच- 4
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 2 (40.00%)
पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच- 2 (40.00%)
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 4 (80.00%)
टॉस हारकर जीते गए मैच- 0 (0.00%)
हाइएस्ट स्कोर- 180/7
सबसे कम टीम पारी कोई पूरी पारी नहीं
हाइएस्ट स्कोर इन चेज- 154/5
औसत रन प्रति विकेट- 21.62
औसत रन प्रति ओवर- 7.94
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 115
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका हेड टू हेड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक 28 टी20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 16 मैच जीतकर टीम इंडिया ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। वहीं अफ्रीकी टीम को भारत के खिलाफ 11 जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच खेले गए एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#