IND vs SA Pitch Report: डरबन की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा; जानें
13 days ago | 5 Views
IND vs SA Pitch Report- इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका चार मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज डरबन में खेला जाना है। मैच भारतीय समयानुसार रात साढ़े 8 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। डरबन में आज मौसम काफी खराब रहने वाला है ऐसे में टॉस जीतकर दोनों कप्तानों की नजरें पहले गेंदबाजी करने पर होगी ताकि अगर मैच में DLS का इस्तेमाल होता है तो उन्हें टारगेट का अंदाजा रहे। टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद यह दोनों टीमों की पहली भिड़ंत है। भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर ही 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। अफ्रीकी सरजमीं पर यह सूर्यकुमार यादव की यंगिस्तान का भी इम्तिहान होगा। आइए इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका पिच रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं-
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका पिच रिपोर्ट
डरबन में साउथ अफ्रीका की सबसे धीमी पिचें हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि ये उपमहाद्वीपीय पिचों की तरह होंगी। हालांकि डरबन में क्रिकेट मैचों के दौरान बारिश होने की एक दुखद आदत है, इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका पहले टी20 में भी बारिश होने की तगड़ी संभावनाएं हैं। पहले बैटिंग करते हुए इस मैदान का औसतन स्कोर 136 का रहा है।
डरबन टी20 आंकड़े और रिकॉर्ड्स
मैच- 18
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 9 (45.00%)
पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच- 8 (40.00%)
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 8 (40.00%)
टॉस हारकर जीते गए मैच- 9 (45.00%)
हाइएस्ट स्कोर- 226/6
लोएस्ट स्कोर- 73
हाइएस्ट स्कोर इन चेज- 191/5
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसतन स्कोर- 136
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका हेड टू हेड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक 27 टी20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 15 मैच जीतकर टीम इंडिया ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। वहीं अफ्रीकी टीम को भारत के खिलाफ 11 जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच खेले गए एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था।
ये भी पढ़ें: 42 की उम्र में पहली बार IPL क्यों खेलना चाहते हैं संन्यास ले चुके जेम्स एंडरसन, बताई मन की बात
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# सूर्यकुमार यादव # इंडिया