IND vs SA : सेमीफाइनल जीतने के तुरंत बाद भारतीय टीम ने भरी उड़ान, फाइनल के लिए बारबाडोस पहुंची

IND vs SA : सेमीफाइनल जीतने के तुरंत बाद भारतीय टीम ने भरी उड़ान, फाइनल के लिए बारबाडोस पहुंची

2 months ago | 30 Views

भारतीय टीम केंसिंग्टन ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच से पहले बारबाडोस पहुंच गई। भारत के लिए पिछले कुछ दिन काफी बिजी रहे हैं। टीम ने पिछले एक हफ्ते के अंदर चार मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। शनिवार को भारतीय टीम खिताब मुकाबले खेलने के लिए भी उतरेगी। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से रौंदा। टूर्नामेंट में भारत की ये लगातार सातवीं जीत है। वहीं साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है। 

टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। खिताब जीतने से टीम सिर्फ एक दूर है। भारत ने लीग स्टेज में दमदार प्रदर्शन किया और सभी मैच जीतकर सात अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम 2007 के उद्घाटन संस्करण के बाद से अपना पहला टी 20 विश्व कप जीतने के लिए उत्सुक होगी। भारत ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी टूर्नामेंट (चैंपियंस ट्रॉफी) जीता था।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की, 13वीं बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में बनाई जगह

भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के अर्धशतक और सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए उनकी 73 रन की साझेदारी की बदौलत सात विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से रोहित ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और दो छक्के लगाए।

सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंद में 47 रन की पारी खेली। इसके जवाब में इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। टी-20 विश्व कप का फाइनल दो अजेय टीमों भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार को बारबाडोस में होगा।

ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह को अंपायर ने किया नजरअंदाज! नहीं मिलाया हाथ; वीडियो ने लगाई सोशल मीडिया पर आग

# India     # England     # RohitSharma    

trending

View More