IND vs SA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल से पहले हार्दिक पांड्या ने बदला लुक, लंबे समय बाद दिखा ये अवतार

IND vs SA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल से पहले हार्दिक पांड्या ने बदला लुक, लंबे समय बाद दिखा ये अवतार

7 days ago | 10 Views

ICC T20 World Cup Final 2024 के लिए जब टीम इंडिया बारबाडोस के केंनिंगस्टन ओवल मैदान पर पहुंची, तो टीम बस से उतरते ही ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने नए लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। हार्दिक पांड्या ज्यादातर मौकों पर बीयर्ड लुक में ही नजर आते हैं, ऐसे में उनका नो बीयर्ड लुक काफी चर्चा में है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फाइनल मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने बैटिंग और बॉलिंग में बढ़िया प्रदर्शन किया है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बीच में ही हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे और उनकी कमी टीम इंडिया को काफी ज्यादा खली भी थी। भारतीय टीम के लिए प्लस पॉइंट यह है कि इस टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में सभी अहम खिलाड़ी उपलब्ध हैं। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल मैच के लिए जसप्रीत बुमराह उपलब्ध नहीं थे और वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में हार्दिक पांड्या उपलब्ध नहीं थे।

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता और कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बैटिंग लेने का फैसला लिया है। फाइनल मैच इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका हो रहा है और इन दोनों ही टीमों ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। कप्तान रोहित शर्मा का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दमदार प्रदर्शन  रहा है, लेकिन विराट कोहली काफी ज्यादा संघर्ष करते हुए नजर आए हैं।

हार्दिक पांड्या की बात करें तो उन्होंने गेंदबाजी के दौरान विकेट भी चटकाए हैं और बैटिंग का मौका मिलने पर टीम के लिए अहम रन भी बनाए हैं। हार्दिक पांड्या के लिए यह टी20 वर्ल्ड कप वैसे भी बहुत अहम है। आईपीएल 2024 में उन्हें मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी करनी पड़ी और रोहित की जगह उनको कप्तान बनाए जाने का फैसला फैन्स को जरा भी पसंद नहीं आया, जिसके चलते उनकी काफी ज्यादा आलोचना और हूटिंग भी हुई थी। हार्दिक ने अपने आलोचकों को इस टी20 वर्ल्ड कप में करारा जवाब दिया है।

इसे भी पढ़ेंः ind vs sa: रॉबिन उथप्पा ने फाइनल में तबरेज शम्सी को ना लेने की दी सलाह, इस खिलाड़ी को बताया भारत के लिए खतरा

#     

trending

View More