IND vs SA Final Weather Forecast: बारबाडोस में बारिश बनी खलनायक, अगर 29 जून को इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका फाइनल नहीं हुआ तो क्या होगा?

IND vs SA Final Weather Forecast: बारबाडोस में बारिश बनी खलनायक, अगर 29 जून को इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका फाइनल नहीं हुआ तो क्या होगा?

7 days ago | 6 Views

India vs South Africa T20 World Cup Final Weather Forecast- इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल आज यानी शनिवार 29 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाना है। स्थानीय समयानुसार IND vs SA फाइनल सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होगा, वहीं भारतीय समयानुसार यह मैच रात 8 बजे होगा। टॉस के लिए दोनों कप्तान -रोहित शर्मा और एडेन मार्करम- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका फाइनल पर बारिश का तगड़ा साया है। 28 जून का सूरज ढलने के साथ वहां झमाझम बारिश हुई है, वहीं देर रात भी वहां तगड़ी बारिश होने के पूर्वानुमान है। ऐसे में इसका असर फाइनल पर पड़ सकता है।

कोहली ने ऐसा किया तो धोनी की तरह बनेंगे हीरो...मोहम्मद कैफ ने दी बेशकीमती सलाह, क्या 2011 वाला फॉर्मूला चलेगा?

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका फाइनल वेदर

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका फाइनल के दिन बारिश के पूर्वानुमान है, मगर बारबाडोस में एक दिन पहले से ही हो रही झमाझम बारिश ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है। वहां मौजूद कई पत्रकारों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बारिश की डेंसिटी काफी तगड़ी है, अगर ऐसी ही बारिश आधी रात में भी होती है तो इसका असर मैदान पर पड़ेगा। इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका फाइनल सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होना है तो ऐसे में ग्राउंड्समैन को मैदान सुखाने में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है।

IND Vs SA T20 WC Final: कोहली Vs रबाडा या बुमराह के सामने डिकॉक, फाइनल में कौन किस पर पड़ेगा भारी

IND vs SA फाइनल 29 जून वेदर रिपोर्ट

Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार बारबाडोस में 29 जून को 46 प्रतिशत बारिश के चांसेस बताए जा रहे हैं, वहीं 99 प्रतिशत चांसेस इस बात के हैं कि मैदान पर बाद छाए रहेंगे। मैदान के ऊपर बादल मंडराने का मतलब है कि मैच बारिश के चलते बार-बार रुक सकता है। वहीं सुबह 6 से 8 तूफान का भी अलर्ट है। बात मैच के दौरान यानी 10 बजे से दोपहर तक के वेदर की बात करें तो, 10 से 12 तक तो मौसम साफ बताया जा रहा है, मगर 1 बजे गरज के साथ बारिश के पूर्वानुमान है जो मैच में खलल डाल सकता है। इसके बाद बारिश होने के चांसेस 50 से कम प्रतिशत के हैं।

200 के करीब लगा कि...तूफानी डबल सेंचुरी से पहले शेफाली वर्मा क्यों थीं नर्वस? जहन में आया दिल तोड़ने वाला मंजर

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका फाइनल 29 जून को धुला तो क्या होगा?

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका फाइनल अगर बारिश के चलते 29 जून को पूरा नहीं हो पाता है तो टेंशन मत लीजिये, इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। बारिश की स्थिति में मैच 30 जून को पूरा किया जाएगा। वहीं अगर 30 जून को भी बारिश खलनायक बनती है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: india vs south africa pitch report: बारबाडोस की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

#     

trending

View More