IND vs SA : हल्के में मत लेना, साउथ अफ्रीका के खिलाफ आग उगलता है सूर्यकुमार यादव का बल्ला, आंकड़े दे रहे गवाही

IND vs SA : हल्के में मत लेना, साउथ अफ्रीका के खिलाफ आग उगलता है सूर्यकुमार यादव का बल्ला, आंकड़े दे रहे गवाही

7 days ago | 6 Views

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप 2024 का खिताबी मुकाबला शनिवार को बारबाडोस में खेला जाएगा। इस मैच में फैंस की नजरें विराट कोहली के प्रदर्शन के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव पर भी रहेंगी, जिनका बल्ला साउथ अफ्रीका के खिलाफ जमकर बोलता है। सूर्यकुमार यादव टी20 विश्व कप में बतौर नंबर वन बल्लेबाज उतरे थे, हालांकि ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। सूर्यकुमार दूसरे नंबर पर मौजूद है। दूसरी तरफ अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि फैंस को उम्मीद है कि खिताबी मुकाबले में कोहली इसकी भरपाई कर देंगे। 

एडन मार्करम के नेतृत्व वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सेमीफाइनल में जहां अफगानिस्तान के अभियान को समाप्त करते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त दी, वहीं भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दोनों टीमें विजय रथ पर सवार हैं और जारी टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीतकर खिताबी मुकाबले तक पहुंची हैं। सूर्यकुमार यादव शुरुआती कुछ मुकाबलों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे लेकिन पिछले कुछ मैचों में उन्होंने दमदार वापसी की है और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ 47 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। 

T20 WC Final: कोहली को इस प्लेयर के लिए 'कुर्बान' करना चाहिए? अश्विन बोले- जिस चीज में दिक्कत नहीं, उसे...

सात मैचों में सूर्यकुमार यादव ने जारी टूर्नामेंट में 196 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 32.66 और स्ट्राइक रेट 137.06 का रहा है। उनका बेस्ट स्कोर 53 रन है। उन्होंने टूर्नामेंट में दो अर्धशतक लगाए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में नौवें नंबर पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 मैचों में सूर्यकुमार यादव ने 343 रन ठोके थे। इस दौरान उनका औसत 68.60 और स्ट्राइक रेट 177.72 का रहा है। उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ एक शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। 

IND vs SA : फाइनल जीतने पर रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, 50 T20I मैच जीतने वाले बनेंगे पहले कप्तान

सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कई अहम पारियां खेली हैं। उन्होंने टी20 विश्व कप 2022 के दौरान 40 गेंद में 68 रन बनाए थे। इस दौरान 6 चौके और तीन छक्के लगाए थे। सूर्यकुमार ने बतौर कप्तान भी अफ्रीका के खिलाफ मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 56 गेंद में शतक लगाया था। 

ये भी पढ़ें: ind vs sa : फाइनल जीतने पर रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, 50 t20i मैच जीतने वाले बनेंगे पहले कप्तान

#     

trending

View More