IND vs SA: डिकॉक फाइनल में फिफ्टी से चूके मगर रचा नया कीर्तिमान, कैलिस का 15 साल पुराना रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त

IND vs SA: डिकॉक फाइनल में फिफ्टी से चूके मगर रचा नया कीर्तिमान, कैलिस का 15 साल पुराना रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त

2 months ago | 17 Views

क्विंटन डिकॉक ने शनिवार को इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में टिककर बैटिंग की। उन्होंने बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान में 31 गेंदों में 39 रन की पारी खेली, जिसमें चार चौके और एक सिक्स शामिल हैं। धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज डिकॉक फिफ्टी से चूक गए मगर एक नया कीर्तिमान रच डाला। उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस का एक धांसू रिकॉर्ड ध्वस्त किया है।

दरअसल, डिकॉक  टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के नौवें संस्करण में 243 रन बनाए। डिकॉक ने कैलिस का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। कैलिस ने टी20 वर्ल्ड कप 2009 में 238 रन जुटाए थे। लिस्ट में तीसरे नंबर पर जेपी डुमिनी हैं, जिनके बल्ले से 2014 में 187 रन निकले। एबी डिविलियर्स ने 2009 में साउथ अफ्रीका के लिए 186 रन बनाए थे।

टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका के लिए सर्वाधिक रन

243 - क्विंटन डिकॉक (2024)
238 - जैक कैलिस (2009)
187 - जेपी डुमिनी (2014)
186 - एबी डिविलियर्स (2009)
185 - हाशिम अमला (2014)

177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने तीसरे ओवर तक दो विकेट गंवा दिए। रीजा हेंड्रिक्स औ कप्तान एडेन मार्करम ने चार-चार रन बनाए। इसके बाद, डिकॉक ने मोर्चा संभाला। उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स के संग तीसरे विके टके लिए 58 रन की साझेदारी की। स्टब्स ने 21 गेंदों में 31 रन बटोरे। डिकॉक ने हेनरिक क्लासेन (27 गेंदों में 52) के संग चौथे विकेट के लिए 36 रन जोड़े। डिकॉक 13वें और क्लासेन 17वें ओवर में पवेलियन लौटे।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी की, t20i में लगाई 39वीं फिफ्टी

#     

trending

View More