
IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान से लिया 8 साल पुराना बदला, विराट कोहली ने खुद मिटाया अपना गम
1 month ago | 5 Views
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई। भारत ने दुबई के मैदान पर 242 रनों का लक्ष्य 42.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल किया। भारत ने पाकिस्तान को रौंदकर 8 साल पुराना बदला लिया है। दरअसल, भारत को 2017 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान ने 180 रनों से हराया था। तब 339 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारत की पारी 158 पर सिमट गई थी। पाकिस्तान से बदला लेकर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 'अपना गम' मिटाया है।
दरअसल, भारत को जब 8 साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हार मिली थी तो टीम की कमान कोहली के हाथों में थी। कोहली दुबई में भारत की जीत के हीरो रहे। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उनके बल्ले से 15 महीने बाद वनडे फॉर्मेट में शतक निकला। उन्होंने 111 गेंदों में 7 चौकों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। कोहली ने चौका लगाकर ना सिर्फ भारत को जीत दिलाई बल्कि 51वां वनडे शतक भी पूरा किया। यह उनकी 82वीं इंटरनेशनल सेंचुरी है। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सधी शुरुआत की। शाहीन DH ने पांचवें ओवर में रोहित (15 गेंदों में 20) को बोल्ड किया।
ऐसे में कुछ अरसे से खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली ने मजबूती से मर्चा संभाला। उन्होंने शुभमन गिल (52 गेंदों में 46) के साथ दूसर विकेट के लिए 69 रनों की पार्टनरशिप की। गिल 18वें ओवर में अबरार अहमद का शिकार बने। कोहली ने श्रेयस अय्यर ने (67 गेंदों में 56) के साथ तीसरे विकेट के लिए 114 रन जोड़े। अय्यर 39वें ओवर में पवेलियन लौटे। हार्दिक पांड्या (8) सस्ते में लौटे। भारत को 42वें ओवर के बाद चार रन की जरूरत थी । खुशदिल शाह के ओवर में विराट ने पहली गेंद पर एक रन लिया और फिर अक्षर पटेल (नाबाद 3) ने दूसरी गेंद पर एक रन लिया। अब भारत को जीत के लिए 2 रन और विराट को शतक के लिए चार रन चाहिS थ। तीसरी गेंद पर एक्स्ट्रा कवर में चौका जड़ने के साथ कोहली के चेहरे पर इत्मिनान की मुस्कान आई।
वहीं, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम के लिए सऊद शकील ने 76 गेंद में पांच चौकों की मदद से 62 रन बनाए। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान (46) के साथ 104 रन जोड़े। इसके अलावा पाकिस्तान के लिए कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई। बीच के ओवरों में पिच धीमी हो गई और भारतीय गेंदबाजों ने सही लाइन और लैंग्थ पकड़कर पाकिस्तान के लिए रन बनाना मुश्किल कर दिया। भारतीय गेंदबाजों ने इस कदर दबाव बना दिया था कि एक समय रिजवान और शकील 55 गेंदों तक कोई चौका नहीं लगा सके। खुशदिल ने 38 और बाबर आजम ने 23 रनों का योगदान दिया। नसीम शाह 14 और इमाम-उल-हक ने 10 रन बनाए। पाकिस्तान टीम 49.4 ओवर में 241 पर ऑलआउट हुई। स्पिनर कुलदीप ने 9 ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट चटकाए। हार्दिक ने दो शिकार किए। हर्षित राणा, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला। पाकिस्तान के दो प्लेयर रनआउट हुए।
ये भी पढ़ें: रोहित-गंभीर ने भी खड़े होकर बजाई ताली, कोहली के शतक पर कुछ ऐसा था ड्रेसिंग रूम का रिएक्शन
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!