IND vs PAK pitch report: दुबई की पिच और मौसम का आज कैसा रहेगा मिजाज, कैसी होगी भारत की प्लेइंग XI? जानें
2 months ago | 5 Views
IND vs PAK pitch report in hindi today- इंडिया वर्सेस पाकिस्तान वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 7वां मैच आज यानी रविवार, 6 अक्टूबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना बेहद अहम है। भारत के लिए टूर्नामेंट का आगाज अच्छा नहीं रहा था, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी जिसका असर टीम के नेट रन रेट पर पड़ा। वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में शामिल सभी 10 टीमों में भारत का नेट रन रेट सबसे खराब है। ऐसे में टीम इंडिया बड़े अंतर से इस मुकाबले को अपने नाम करना चाहेगी। वहीं पाकिस्तान ने वुमेंस वर्ल्ड कप का आगाज एशियाई चैंपियन श्रीलंका को हराकर किया। अगर टीम आज भारत के खिलाफ उलटफेर करने में कामयाब रहती है तो उनकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ जाएगी।
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान संभावित प्लेइंग XI-
भारत- स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर
पाकिस्तान- मुबीना अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, ओमैमा सोहेल, निदा डार, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, आलिया रियाज़, सैयदा अरूब शाह, नशरा संधू, सादिया इकबाल
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान पिच रिपोर्ट
दुबई में आज तापमान 30 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है, जिससे दोपहर में गर्मी रहेगी। इस वर्ल्ड कप में दुबई में अब तक केवल एक ही मैच दिन में हुआ है, और खराब बैटिंग के कारण वेस्टइंडीज 118/6 रन ही बना पाया। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, ढलते सूरज के साथ बल्लेबाजी आसान होती गई। इसलिए टॉस के समय आज दोनों कप्तानों की नजरें पहले गेंदबाजी करने पर होगी।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम T20I रिकॉर्ड
WT20I मैच- 7
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत- 3
पहले गेंदबाजी करते हुए जीत- 4
हाईएस्ट स्कोर: 160
लोएस्ट स्कोर: 66
हाईएस्ट स्कोर इन चेज: 119/0
ये भी पढ़ें: BAN के खिलाफ डेब्यू करेगा 156.7 Kmph की गति वाला ये खूंखार गेंदबाज? SKY बोले- अगर आप 10 मिनट बाद पूछते तो…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#