IND vs PAK : ऋषभ पंत की पारी देख जहीर खान को याद आए वीरेंद्र सहवाग, तुलना करते हुए की जमकर तारीफ

IND vs PAK : ऋषभ पंत की पारी देख जहीर खान को याद आए वीरेंद्र सहवाग, तुलना करते हुए की जमकर तारीफ

3 months ago | 18 Views

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत लंबे समय बाद भारतीय जर्सी में खेलते हुए नजर आए। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में दमदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में पंत ने 36 रन की नाबाद पारी खेली। दिसंबर 2022 में कार एक्सीटेंड में बुरी तरह चोटिल हुए ऋषभ पंत का भारत के लिए ये पहला मैच था। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए पेशेवर क्रिकेट में वापसी की। दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और टीम की कप्तानी करते हुए पूरी तरह फिट नजर आए, जिसकी बदौलत उन्हें विश्व कप में एंट्री मिली। भारत के पूर्व क्रिकेटर जहीर खान ने ऋषभ पंत की बल्लेबाजी की तुलना वीरेंद्र सहवाग से की है। 

न्यूयॉर्क की मुश्किल सतह पर पंत ने शरीर पर गेंदें लगने के बावजूद अपना संयम बनाए रखा और टीम को आठ विकेट से जीत दिलाई। तेज गेंदबाज बैरी मैकार्थी की गेंद पर रिवर्स-सिक्स लगाकर उन्होंने जीत दर्ज की, उनके इस शॉट को देखकर बैरी हैरान रह गए। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना ​​है कि यह पंत की मानसिकता है जो उन्हें "बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है।"

जहीर खान ने क्रिकबज से कहा, ''वह मुझे थोड़ा वीरेंद्र सहवाग की याद दिलाता है। उसे अपने खेल के बारे में स्पष्टता है। अगर आपको यह नहीं पता तो आप आश्वस्त नहीं हो सकते। दूसरे छोर पर क्या हुआ, इससे उस पर खास प्रभाव नहीं पड़ता। क्योंकि वह जानता है कि वह जो करने में सक्षम है और करने में कामयाब हुआ तो ये काफी होगा। और यही बात उसे एक्स-फैक्टर बनाती है। उसके पास ऐसी चीजें हैं जो उसे बाकियों से अलग बनाती हैं। पिछले 1.5 सालों में उसने जो कुछ भी झेला है, उसके बाद उसने दमदार वापसी की है।''

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ''मैं उसके माइंडसेट के बारे में बात करूंगा। उसने कई शॉट लगाए, जिसमें एक तेज गेंदबाज के खिलाफ रिवर्स स्वीप भी शामिल है। वह कई गेंद झेल गए। लेकिन इससे उनकी मानसिकता पर कोई असर नहीं पड़ा। यह उन्हें यूनिक बनाता है। गेंदबाज यह अनुमान नहीं लगा सकता कि वह क्या प्रयास करेगा। अगर गेंदबाज को पता है कि बल्लेबाज़ किस तरह से खेलने वाला है, तो वे योजना बना सकते हैं।''

ये भी पढ़ें: sa vs ned t20 wc 2024: डेविड मिलर ने दक्षिण अफ्रीका को उलटफेर से बचाया, नीदरलैंड के खिलाफ अटकी थी सांस

trending

View More