IND vs PAK Toss : ये-वो करने वाले रोहित टॉस के टाइम सिक्का रखकर भूल गए, बाबर भी रह गए ताकते, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

IND vs PAK Toss : ये-वो करने वाले रोहित टॉस के टाइम सिक्का रखकर भूल गए, बाबर भी रह गए ताकते, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

3 months ago | 14 Views

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (9 जून) को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है। बारिश के कारण टॉस में देरी हुई। करीब आधे घंटे की देरी से मैच शुरू होगा। टॉस के दौरान एक बार फिर रोहित शर्मा की कमजोर याददाश्त का उदाहरण देखने को मिला। दरअसल टॉस से पहले भारतीय कप्तान को सिक्का मिल गया था लेकिन वह बातचीत में इतना बिजी हो गए कि उन्हें ध्यान नहीं रहा कि सिक्का उन्होंने अपनी जेब में रख लिया है। जिसके बाद उन्हें याद आया और उन्होंने सिक्का उछाला। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

भारतीय टीम इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। हालांकि ये टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है। क्योंकि ओवरकास्ट कंडीशन होने के कारण पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों का काफी फायदा मिलेगा। गेंद स्विंग करेगी और भारतीय बल्लेबाजों को उनका सामना करना में काफी दिक्कतें आने वाली है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और मोहम्मद आमिर भारतीय बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं। 

टीमें:
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर


ये भी पढ़ें: ind vs pak t20 wc: बारिश के चलते भारत-पाकिस्तान मैच के टॉस में देरी, कब शुरू होगा मैच


trending

View More