IND vs PAK: यह बात अब छुपेगी नहीं...इमाद वसीम के झूठ का पर्दाफाश, पूर्व पाकिस्तानी चीफ सिलेक्टर ने खोला राज

IND vs PAK: यह बात अब छुपेगी नहीं...इमाद वसीम के झूठ का पर्दाफाश, पूर्व पाकिस्तानी चीफ सिलेक्टर ने खोला राज

3 months ago | 23 Views

पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के हाथों 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी हार है और उसकी अगले राउंड में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो चुकी हैं। पाकिस्तान अपने पहले मैच में अमेरिका के खिलाफ उलटफेर का शिकार हुआ था। ऑलराउंडर इमाद वसीम अनफिट होने के कारण पाकिस्तान वर्सेस अमेरिका मैच में नहीं उतरे। हालांकि, इमाद को भारत के विरुद्ध मौका दिया गया लेकिन वह छाप नहीं छोड़ सके। पूर्व पाकिस्तानी चीफ सिलेक्टर मोहम्मद वसीम ने इमाद को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा किया है।

पूर्व सिलेक्टर ने बताया कि इमाद ने अपनी चोट के बारे में झूठ बोला है। मोहम्मद वसीम ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर कहा, ''फिटनेस की बातें अभी आगे चलकर खुलकर सामने आएंगी। यह बातें अब छुपेंगी नहीं। उन्होंने पसली की इंजरी के बारे में बताया था। लेकिन उनके घुटने में चोट है। उन्होंने यह चोट छुपाई। उनकी यह तकलीफ आपको रनिंग बिटवीन द विकेट (विकेटों के बीच दौड़), बॉलिंग और फील्डिंग में भी नजर आएगी। जब आप चीजों पर कॉम्प्रोमाइज करेंगे, चाहे वो फिटनेस, क्वालिटी या एक्सपीरियंस के नाम पर हो तो असर पड़ता है।''

पूर्व चीफ सिलेक्टर का मानना है कि कुछ खिलाड़ियों की वापसी से टीम का माहौल बिगड़ा है। उन्होंने कहा, ''जिन लड़कों के लिए मुल्क से ज्यादा आर्थिक पहलू अहमियत रखता है, आप उन्हें बार-बार टीम में बुलाकर लाते हैं तो क्या माहौल रहेगा। अभी बहुत सारे लोग बात कर रहें है कि दो साल पहले टीम की यूनिटी काफी अच्छी थी और रिजल्ट भी अच्छे थे। इसकी वजह यह थी कि कुछ कैरेक्टर नहीं थे। अब आप वही कैरेक्टर फिर से वापस लेकर आए हैं तो टीम का रिजल्ट और टीम का माहौल भी आपके सामने है।''

पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन उन्होंने मार्च 2024 में संन्यास से यू-टर्न ले लिया। उन्हें न्यूजीलैंड, आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला और फिर टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुना गया। इमाद के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी रिटायरमेंट वापस लिया था। आमिर भी पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम में हैं। उन्होंने तीन साल से अधिक समय बाद पाकिस्तान की सीमित ओवर टीम में जगह बनाई।

ये भी पढ़ें: usa ने किया वीजा खारिज, फिर भी t20 world cup 2024 में खेलने पहुंचा ये क्रिकेटर; जानिए पूरा मामला

trending

View More