IND vs PAK T20 World Cup 2024: T20I में भारत ने पहली बार किया ऐसा, इतना कम स्कोर बनाकर भी जीता मैच

IND vs PAK T20 World Cup 2024: T20I में भारत ने पहली बार किया ऐसा, इतना कम स्कोर बनाकर भी जीता मैच

3 months ago | 20 Views

India vs Pakistan ICC T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को करीबी मुकाबले में छह रनों से हराया। भारत ने टॉस गंवाया और इसके बाद भारतीय टीम महज 119 रनों पर ही सिमट गई, इसके बाद पाकिस्तान जवाब में 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन ही बना पाया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में भारत ने पहली बार इतना छोटा टोटल डिफेंड किया है। भारतीय जीत के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने चार ओवर में महज 14 रन देकर चार विकेट चटकाए। भारत ने 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 139 रन डिफेंड किए थे और इस मैच में भारत ने 120 रन डिफेंड किए। टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की बात करें तो भारत ने श्रीलंका की बराबरी कर ली है, जिसने 2014 टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 120 रन डिफेंड किए थे।

पाकिस्तान के खिलाफ डिफेंड किया गया यह टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे छोटा टोटल है, 2021 टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान के खिलाफ 119 रन डिफेंड किए थे। मैच की बात करें तो बाबर आजम ने टॉस जीता और भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया। भारत की ओर से ऋषभ पंत ने 31 गेंदों पर 42 रन बनाए, वहीं अक्षर पटेल ने 18 गेंदों पर 20 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह ने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए। हारिस राउफ ने तीन ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट झटके।

जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन ही बना पाई। बुमराह के अलावा हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट चटकाए। अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने एक-एक विकेट लिए। मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 31 रनों का योगदान दिया।

ये भी पढ़ें: ind vs pak t20 wc: ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच, अर्शदीप सिंह ने कुछ यूं लिखी जीत की स्क्रिप्ट

trending

View More