IND vs PAK T20 Match: बाबर आजम-शाहीन अफरीदी आपस में बात नहीं करते, घर बैठाओ उनको, पाकिस्तान की हार पर फूटा अख्तर, अकरम, यूनिस का गुस्सा

IND vs PAK T20 Match: बाबर आजम-शाहीन अफरीदी आपस में बात नहीं करते, घर बैठाओ उनको, पाकिस्तान की हार पर फूटा अख्तर, अकरम, यूनिस का गुस्सा

3 months ago | 22 Views

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान ने जिस तरह से अमेरिका और फिर भारत के खिलाफ मैच गंवाए हैं, उसके बाद से बाबर आजम एंड कंपनी की जमकर फजीहत हो रही है। पाकिस्तान को महज 120 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन ही बना सकी। पाकिस्तान ने 14 ओवर में तीन विकेट पर 80 रन बना लिए थे। मोहम्मद रिजवान के सात उस समय क्रीज पर इमाद वसीम थे। भारतीय टीम ने यहां से जिस तरह से मैच में वापसी की, वो देखने लायक था। ऐसा लग रहा था कि मानो पाकिस्तान ने जीत थाल में सजाकर भारत को गिफ्ट कर दी हो। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम, शोएब अख्तर और वकार यूनिस तीनों ने जमकर पाकिस्तान टीम को लताड़ा है। अकरम ने कप्तान बाबर आजम और सीनियर तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पर निशाना साधा।

मोहम्मद रिजवान पर अटैक करते हुए अकरम ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'वे 10 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं, अब मैं उन्हें नहीं सिखा सकता हूं, रिजवान को गेम अवेयरनेस ही नहीं है। उसे पता होना चाहिए था कि जसप्रीत बुमराह को बॉल इसलिए ही दी गई है कि वो विकेट निकाले, और ऐसे में पहली ही गेंद पर इस तरह का शॉट खेलना कहां से बुद्धिमानी थी। रिजवान बड़ा शॉट खेलने गया और विकेट गंवा बैठा।' पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लगने लगा है कि अगर वो अच्छा नहीं खेलेंगे, तो कोचिंग स्टाफ बर्खास्त होगा, उनको कुछ भी नहीं होगा, अब समय है कि कोचिंग स्टाफ को रखकर पूरी टीम को बदल दिया जाए।'

अकरम ने आगे कहा, 'कुछ खिलाड़ी हैं, जो एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे हैं, यह इंटरनेशनल क्रिकेट है, और आप अपने देश के लिए खेलते हो, इन खिलाड़ियों को घर पर बैठा दो।' शोएब अख्तर ने वहीं कहा कि पाकिस्तान के लिए यह हर गेंद पर एक रन बनाकर मैच जीतने वाला मैच था। पहले इंडिया के मिडिल ऑर्डर ने बेवकूफी की, लेकिन पाकिस्तान के लिए यह करीबी मौका था। रिजवान 20 रन और बना लेते तो मैच पाकिस्तान के पक्ष में होता। दुर्भाग्य की बात है कि हम अपना दिमाग लगाते ही नहीं हैं।'

वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने तो कहा कि वो इस शर्मनाक हार के बाद पूरी तरह से स्पीचलेस हो गए हैं। वकार ने कहा, 'वो शानदार टीम है, पाकिस्तान... अगर आप मैच नहीं जीत सकते हैं, तो आपके लिए क्या कहा जाए? आपको प्लेट में सजाकर मैच मिला था और आपने सब बर्बाद कर दिया। पाकिस्तानी बैटर्स का यह भयंकर खराब प्रदर्शन था।'

ये भी पढ़ें: ind vs pak: यह बात अब छुपेगी नहीं...इमाद वसीम के झूठ का पर्दाफाश, पूर्व पाकिस्तानी चीफ सिलेक्टर ने खोला राज

trending

View More