IND vs PAK: रोहित शर्मा ने पढ़े जसप्रीत बुमराह की तारीफ में कसीदे, बोले- वह जीनियस है, मैं चाहता हूं कि वो पूरे वर्ल्ड कप...

IND vs PAK: रोहित शर्मा ने पढ़े जसप्रीत बुमराह की तारीफ में कसीदे, बोले- वह जीनियस है, मैं चाहता हूं कि वो पूरे वर्ल्ड कप...

3 months ago | 21 Views

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मुकाबले में अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को एक बार फिर पटखनी दी। न्यूयॉर्क में खेले गए इस लो स्कोरिंग एनकाउंटर में भारत ने 6 रन से जीत दर्ज की। भारत की जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में मात्र 14 रन खर्च तीन विकेट चटकाए। बुमराह ने इस दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम समेत मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद जैसे बड़े खिलाड़ियों का शिकार किया। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बूम-बूम की तारीफ की और उन्हें जीनियस बताया।

रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, "वह लगातार बेहतर होता जा रहा है। हम सभी जानते हैं कि वह क्या कर सकता है। उसके बारे में ज्यादा बात नहीं करेंगे। मैं चाहता हूं कि वह पूरे वर्ल्ड कप में इसी मानसिकता के साथ खेले। वह जीनियस है।"

भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत की 42 रनों की पारी के दम पर 119 रन बोर्ड पर लगाए थे। टीम का अन्य कोई बल्लेबाज इस दौरान 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया था। पाकिस्तान के लिए नसीम शाह और हारिस राउफ ने सर्वाधिक 3-3 विकेट चटकाए थे। एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया विनिंग स्कोर से थोड़ा पीछे रह गई है, मगर अंत में गेंदबाजों के दम पर भारत ने जीत दर्ज की।

रोहित शर्मा ने इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच को लेकर कहा, "हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। अपनी आधी पारी के बाद हम अच्छी स्थिति में थे। हमने वहां पर्याप्त साझेदारी नहीं की और बल्लेबाजी में पिछड़ गए। हमने इस तरह की पिच पर हर रन के महत्व के बारे में बात की। पिच में पर्याप्त रन थे। ईमानदारी से कहूं तो पिछले गेम की तुलना में यह एक अच्छी विकेट थी। इस तरह की गेंदबाजी लाइनअप के साथ आप काम करने के लिए आश्वस्त महसूस करते हैं। जब वे बल्लेबाजी कर रहे थे, तब हमने सभी को एक साथ बुलाया और कहा कि अगर यह हमारे साथ हो सकता है (बैटिंग कोलैप्स), तो यह उनके साथ भी हो सकता है। सभी का थोड़ा-थोड़ा योगदान बहुत बड़ा अंतर ला सकता है।"

ये भी पढ़ें: ind vs pak: बाबर आजम ने किस पर फोड़ा पाकिस्तान की हार का ठीकरा? बताया भारत के खिलाफ कहां हुई चूक

trending

View More