IND vs PAK: बाबर आजम ने किस पर फोड़ा पाकिस्तान की हार का ठीकरा? बताया भारत के खिलाफ कहां हुई चूक

IND vs PAK: बाबर आजम ने किस पर फोड़ा पाकिस्तान की हार का ठीकरा? बताया भारत के खिलाफ कहां हुई चूक

3 months ago | 18 Views

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मुकाबले में भारत के खिलाफ मिली हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा है। पाक कप्तान ने बताया कि टीम की रणनीति अपना नॉर्मल गेम खेलकर पावरप्ले का फायदा उठाने की थी, मगर उनका विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान पहले 6 ओवर का फायदा नहीं उठा पाया। वहीं पूरी पारी के दौरान पाकिस्तान ने काफी डॉट बॉल्स भी खेली जिसे मैच के बाद बाबर ने पॉइंट आउट किया। बता दें, भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 120 रनों का टारगेट रखा था, इस स्कोर के सामने मैन इन ग्रीन निर्धारित 20 ओवर में 113 रन ही बना पाई।

बाबर आजम ने मैच के बाद कहा, "हमने अच्छी गेंदबाजी की। बल्लेबाजी में हमने लगातार विकेट खोए और बहुत ज्यादा डॉट बॉल्स भी खेली। रणनीति सिंपल थी कि हम अपना नॉर्मल गेम खेलें। बस स्ट्राइक रोटेशन और कुछ बाउंड्री। लेकिन उस अवधि में हमने बहुत ज्यादा डॉट बॉल्स खेली। पुछल्ले बल्लेबाजों से ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती।"

उन्होंने आगे कहा, "हमारा दिमाग बल्लेबाजी में पहले छह ओवरों का उपयोग करने पर था। लेकिन एक विकेट गिरने के बाद, और फिर से हम पहले छह ओवरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। पिच अच्छी दिख रही थी। गेंद अच्छी तरह से आ रही थी। यह थोड़ी धीमी थी, और कुछ गेंदें अतिरिक्त उछाल वाली थीं। हमें आखिरी दो मैच जीतने हैं। बैठकर अपनी गलतियों पर चर्चा करेंगे, लेकिन आखिरी दो मैचों का बेसब्री से इंतजार है।"

पाकिस्तान की यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार दूसरी हार है, इस हार के बाद उनकी सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें कम हो गई है। भारत से पहले पाकिस्तान को यूएसए के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा था।

पाकिस्तान की किस्मत अब उनके हाथों में नहीं रह गई है। टीम को अब अगले दौर में पहुंचना है तो बजे दोनों मुकाबले जीतने के साथ भारत और यूएसए के हार की भी दुआएं करनी होगी, साथ ही उन्हें अपने नेट रन रेट पर भी ध्यान देना होगा।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान हुआ टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर? अब ये तिकड़म ही बाबर आजम की टीम को पहुंचा सकती है सुपर-8 में

trending

View More