IND vs PAK Match: फील्डिंग मेडल के लिए नॉमिनेट हुए ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह, किसे मिला तमगा?

IND vs PAK Match: फील्डिंग मेडल के लिए नॉमिनेट हुए ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह, किसे मिला तमगा?

3 months ago | 23 Views

India vs Pakistan Fielding Medal: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बहुप्रतीक्षित इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच खेला गया। पाकिस्तान इस मैच को जीतने के करीब था, लेकिन टीम इंडिया ने धांसू वापसी करते हुए अप्रत्याशित जीत हासिल की। इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने चार ओवर में महज 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जिसमें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बड़े विकेट भी शामिल थे। इस जीत के बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम टॉप पर पहुंच गई है। मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने बताया कि कौन-कौन फील्डिंग मेडल का दावेदार बना। फील्डिंग मेडल थमाने के लिए भारतीय ड्रेसिंग रूम में रवि शास्त्री पहुंचे।

टी. दिलीप ने पहले तो पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की फील्डिंग की जमकर तारीफ की। इसके बाद उन्होंने सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह को उनके-उनके कैच के लिए नॉमिनेट किया। सूर्यकुमार यादव ने स्लिप में बाबर आजम का लो कैच लपका था, जबकि ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे फखर जमां का शानदार कैच लपका था। वहीं अर्शदीप सिंह ने इमाद वसीम का शानदार कैच लपक भारत को जीत की खुशबू दिलाई थी।

टी दिलीप ने इसके बाद रवि शास्त्री को भारतीय ड्रेसिंग रूम में बुलाया और उन्होंने बताया कि बेस्ट फील्डिंग मेडल इस बार ऋषभ पंत ने अपने नाम किया है। रवि शास्त्री ने इसके बाद पंत को लेकर इमोशनल स्पीच भी दी, जिसे सुनकर आपका दिल भी भर आएगा। शास्त्री ने कहा कि जिस तरह से पंत ने एक्सिडेंट के बाद वापसी की है, बैटिंग के बारे में तो सबको पता ही था, लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग पर काम किया है, यह करोड़ों लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की पूरी टीम को बदलने का वक्त आ गया है...हार से बौखलाए वसीम अकरम ने दिया तड़तड़ाता बयान

trending

View More