IND vs PAK : एशिया कप के लिए कैसी है भारतीय महिला टीम की तैयारी, शेफाली वर्मा ने बताया अपना प्लान

IND vs PAK : एशिया कप के लिए कैसी है भारतीय महिला टीम की तैयारी, शेफाली वर्मा ने बताया अपना प्लान

4 months ago | 29 Views

भारत और पाकिस्तान के बीच महिला एशिया कप 2024 का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को दांबुला में खेला जाएगा। भारत महिला एशिया कप टी20 में सबसे सफल टीम है जिसमें उसने 20 में से 17 मैच में जीत हासिल की है। 2022 के पिछले चरण के फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को हराया था। भारत के सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले कहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छी सीरीज गई है और एशिया कप के लिए टीम की तैयारी पूरी है। 

भारतीय टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, ''टीम में मेरी भूमिका सलामी बल्लेबाज की है। मुझे लगता है कि तैयारी अच्छी है। क्योंकि साउथ अफ्रीका सीरीज अच्छी रही है। हम एशिया कप के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मुझे उम्मीद है कि हमारी टीम अच्छा करेगी और उसमें मेरा योगदान भी हो।''

उन्होंने आगे कहा, ''जब आप एशिया कप जीतते हैं तो आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। और हम निश्चित रूप से एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करने और इसे जीतने की कोशिश करेंगे। एशिया कप में मेरा रोल पावरप्ले को अच्छे से इस्तेमाल करना होगा। जिस स्ट्राइक रेट से मैं खेलती हूं उससे टीम को काफी फायदा होता है। मेरा रोल क्रीज पर टिके रहकर टीम के लिए स्कोर बनाना है।''

टी20 कप्तानी के लिए सूर्यकुमार यादव को चुकानी पड़ी बड़ी कीमत, वनडे टीम से कटा पत्ता, जानिए क्या है वजह ?

छोटे प्रारूप में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है, जिसमें उसने 14 में से 11 जीत हासिल की है जबकि तीन मैच ही गंवाए हैं।  यह महाद्वीपीय टूर्नामेंट शुक्रवार से इस साल टी20 प्रारूप में आयोजित होगा जिसमें भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। बांग्लादेश इस साल के अंत में विश्व कप की मेजबानी करेगा। भारत ने 2004 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट के सभी सात चरण (टी20 और वनडे मिलाकर) में ट्रॉफी जीतकर दबदबा बनाया है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गुरुवार को कहा कि उपमहाद्वीप में टीमों पर दबदबा जारी रखने की मुहिम में वे महिला एशिया कप के मंच का इस्तेमाल आगामी टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए करेंगी। 

ये भी पढ़ें: ind vs sl: विराट कोहली वनडे सीरीज खेलने के लिए हुए राजी, आखिर क्यों मानी गौतम गंभीर की बात?

#     

trending

View More