IND vs NZ: टेस्ट क्रिकेट में किसके नाम हैं सबसे ज्यादा विकेट, आर अश्विन पहुंचे किस नंबर पर?

IND vs NZ: टेस्ट क्रिकेट में किसके नाम हैं सबसे ज्यादा विकेट, आर अश्विन पहुंचे किस नंबर पर?

1 month ago | 5 Views

पुणे टेस्ट मैच में आर अश्विन का जादू देखने को मिला और उन्होंने उन्होंने टॉप-3 कीवी बैटर्स को पवेलियन का रास्ता भी दिखाया। इस दौरान आर अश्विन ने एक खास उपलब्धि भी हासिल कर ली। आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में एक पायदान ऊपर चढ़कर अब सातवें नंबर पर आ गए हैं, वहीं एक्टिव गेंदबाजों की बात करें तो वह ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन को पीछे छोड़ नंबर-1 बन गए हैं। कीवी सलामी बैटर डेवोन कॉनवे काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और पुणे में भी उन्होंने 76 रनों की अहम पारी खेली। कॉनवे को आउट करते ही आर अश्विन के खाते में 531 विकेट हो गए और वह नाथन लायन से आगे निकल गए।

लायन के खाते में 530 टेस्ट विकेट हैं, वहीं अश्विन अब उनसे आगे निकल गए हैं। पुणे टेस्ट मैच से पहले अश्विन के खाते में 528 टेस्ट विकेट थे। अश्विन ने कप्तान टॉम लाथम, विल यंग और डेवोन कॉनवे को आउट कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। वहीं ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट की अगर बात करें तो इस लिस्ट में टॉप पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं, जिनके खाते में 800 टेस्ट विकेट दर्ज हैं। इसके बाद शेन वॉर्न का नंबर आता है, जिन्होंने कुल 708 टेस्ट विकेट चटकाए हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के खाते में 704, जबकि भारतीय स्पिनर अनिल कुंबल के खाते में 619 टेस्ट विकेट दर्ज हैं।

स्टुअर्ट ब्रॉड 604 टेस्ट विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं, जबकि ग्लेन मैकग्रा 563 विकेट के साथ छठे पायदान पर हैं। आर अश्विन इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं। वहीं आर अश्विन ने महज 104 टेस्ट मैचों में 530 से ज्यादा विकेट ले लिए हैं, जबकि नाथन लायन को ऐसा करने में 129 टेस्ट मैच खेलने पड़े हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: जब कानपुर का मजा लिया तो...46 पर ढेर होने को लेकर गौतम गंभीर का यह कैसा लॉजिक?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# भारत     # इंग्लैंड    

trending

View More