IND vs NZ: रोहित शर्मा से कहां हुई सबसे बड़ी चूक, कैफ ने समझाया क्यों हुआ टीम इंडिया ऐसा हश्र
2 months ago | 5 Views
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले तक माना जा रहा था कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मेजबान टीम दबदबा पहले दिन से ही बनाए रखेगी। तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां बारिश के चलते पहले दिन का खेल नहीं हो पाया था। दूसरे दिन टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला ले लिया और यहीं से रोहित एंड कंपनी का बुरा समय भी शुरू हो गया। भारतीय टीम पहले दिन महज 46 रनों पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड ने एक विकेट गंवाकर भारत पर 60 से ज्यादा रनों की बढ़त भी बना ली है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बताया कि इस मैच में रोहित से सबसे बड़ी चूक कहां हुई।
कैफ ने कहा, ‘जब पिच लंबे समय तक कवर के अंदर होती है, तो ऐसे में पहले बैटिंग का फैसला सही नहीं होता है क्योंकि इससे पिच पर नमी होती होती है। हो सकता है यहां टीम इंडिया ने यह ट्रिक मिस कर दी लेकिन न्यूजीलैंड की दमदार कैचिंग और लाइन लेंथ में अनुशासन बनाए रखने की तारीफ करनी चाहिए।’
न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी हीरो रहे, जिन्होंने पांच विकेट चटकाए, वहीं भारत की ओर से बात करें तो ऋषभ पंत बेस्ट स्कोरर रहे। ऋषभ पंत ने 20 रनों की पारी खेली। उनके अलावा महज यशस्वी जायसवाल ऐसे बैटर थे, जो दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए और 13 रनों पर आउट हुए। भारतीय पिचों पर यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे कम स्कोर भी है। भारत की ओर से विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा तो खाता भी नहीं खोल पाए। सिर्फ भारत में ही नहीं एशियाई पिचों पर टेस्ट क्रिकेट में यह किसी भी टीम का बनाया गया सबसे कम स्कोर है। भारतीय टीम को इस टेस्ट मैच में वापसी करने के लिए अब कोई चमत्कार ही करना पड़ेगा, क्योंकि फिलहाल न्यूजीलैंड की हालत बहुत ज्यादा मजबूत है।
ये भी पढ़ें: मैट हेनरी ने 5 विकेट लेकर पूरे किए 100 विकेट, नील वैगनर के रिकॉर्ड की बराबरी की
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !