IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट में बल्लेबाजों का आतंक, टूटते-टूटते बचा ये 15 साल पुराना रिकॉर्ड

IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट में बल्लेबाजों का आतंक, टूटते-टूटते बचा ये 15 साल पुराना रिकॉर्ड

3 days ago | 5 Views

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीन मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजों का असली आतंक देखने को मिला। दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने पूरे दिन में कुल 453 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र ने शतक तो टिम साउदी ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं भारत के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और सरफराज खान ने अर्धशतक जड़े। यह भारत में अब तक खेले गए टेस्ट मैचों में तीसरे दिन बल्लेबाजों द्वारा बनाया गया सबसे अधिक स्कोर है। अगर दोनों टीमें मिलकर तीसरे दिन 18 और रन बना देती तो 15 साल पुराना एक बड़ा रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो जाता।

भारत में एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड 470 रनों का है। 2009 में ब्रेबोर्न में खेले गए इंडिया वर्सेस श्रीलंका टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजों ने यह रिकॉर्ड बनाया था। इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड टेस्ट के तीसरे दिन यह रिकॉर्ड 18 रनों से टूटते-टूटते बच गया।

आईए एक नजर डालते हैं भारत में एक दिन में बने सबसे ज्यादा रनों की लिस्ट पर-

470 - भारत बनाम श्रीलंका, ब्रेबोर्न, 2009 (दूसरा दिन)

453 - भारत बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024 (तीसरा दिन)*

437 - भारत बनाम बांग्लादेश, कानपुर, 2024 (चौथा दिन)

418 - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली, 2013 (तीसरा दिन)

417 - भारत बनाम श्रीलंका, कानपुर, 2009 (पहला दिन)

407 - भारत बनाम बांग्लादेश, इंदौर, 2019 (दूसरा दिन)

बेंगलुरु टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया मात्र 46 रनों पर ही ढेर हो गई, इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बोर्ड पर लगाकर मेजबानों पर 356 रनों पर बढ़त हासिल की। कीवी टीम के लिए रचिन रविंद्र ने 134 रनों की सर्वाधिक पारी खेली, वहीं डेवोन कॉन्वे ने 91 तो टिम साउदी ने 65 रनों का योगदान दिया।

पहली पारी में 356 रनों से पिछड़ने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में दम दिखाया। तीसरे दिन के अंत तक भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन है। भारत अभी भी मेहमानों से 125 रन पीछे है।

ये भी पढ़ें: WT20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले हुआ तय, दुनिया को मिलने जा रहा है नया चैंपियन; होगा ऐतिहासिक लम्हा!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON ! 
#     

trending

View More