IND vs NZ: भारत के प्लेइंग XI पर सुनील गावस्कर ने उठाए सवाल, जब तक चोट ना लगी हो तब तक…

IND vs NZ: भारत के प्लेइंग XI पर सुनील गावस्कर ने उठाए सवाल, जब तक चोट ना लगी हो तब तक…

4 hours ago | 5 Views

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया का रास्ता अभी पूरी तरह से साफ नहीं हुआ है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट गंवाने के बाद भारतीय टीम की मुश्किलें थोड़ी बढ़ी जरूर हैं। इसका अंदाजा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और गौतम गंभीर को है भी। यही वजह है कि पुणे में आज से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच को लेकर भारतीय टीम किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाह रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में मिली हार के बाद भारत ने पुणे टेस्ट के लिए प्लेइंग XI में एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन बदलाव किए हैं। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी एक वाजिब सवाल खड़ा कर दिया है। शुभमन गिल फिट होकर प्लेइंग XI में वापस आए, तो केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखाकर उनकी टीम में वापसी की गई, फिर कुलदीप यादव की फिरकी ने बेंगलुरु में कुछ खास कमाल नहीं किया तो उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को दे दी गई, वहीं मोहम्मद सिराज भी अच्छे टच में नहीं दिखे और उनकी जगह आकाशदीप की प्लेइंग XI में एंट्री हुई है।

दरअसल वॉशिंगटन का टीम में आना गावस्कर को थोड़ा खटका है। उन्होंने स्पोर्ट्स 18 पर कहा, ‘जब तक खिलाड़ियों की चोट को लेकर चिंता नहीं होती है, तब तक मैंने नहीं देखा कि कोई टीम तीन-तीन बदलाव करती है। वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल करना दिखाता है कि भारतीय टीम को बैटिंग को लेकर चिंता है। उसकी गेंदबाजी से ज्यादा भारतीय टीम को उसकी गेंदबाजी चाहिए जिससे उन्हें बैटिंग में लोअर ऑर्डर में थोड़ा आराम मिले।’

मोहम्मद सिराज की फॉर्म पिछले कुछ समय से लगातार चिंता का सबब बनी रही है, वहीं आकाशदीप ने अपनी गेंदबाजी से पिछले कुछ समय में काफी ज्यादा प्रभावित किया है। गिल के पहले टेस्ट में पूरी तरह से फिट नहीं होने के चलते सरफराज खान को उनकी जगह प्लेइंग XI में जगह मिली थी। सरफराज ने बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में 150 रन ठोके थे, वहीं केएल राहुल दोनों पारियों में फेल हुए थे। ऐसे में गिल की वापसी से राहुल का पत्ता कट गया।

ये भी पढ़ें: एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप: आयुष बदोनी की विस्फोटक पारी से भारत ने ओमान पर शानदार जीत दर्ज की

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# भारत     # न्यूज़ीलैंड    

trending

View More