IND vs NZ: सरफराज खान ने कीवियों के खिलाफ काटा गर्दा, पहली इंटरनेशनल सेंचुरी ठोककर रचा कीर्तिमान

IND vs NZ: सरफराज खान ने कीवियों के खिलाफ काटा गर्दा, पहली इंटरनेशनल सेंचुरी ठोककर रचा कीर्तिमान

3 days ago | 5 Views

मध्यक्रम बल्लेबाज सरफराज खान ने इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड पहले टेस्ट में गर्दा काट दिया। उन्होंने पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में सेंचुरी ठोक दी। उन्होंने मुश्किल हालात में भारतीय टीम के लिए शतक लगाया। सरफराज ने शनिवार को बेंगुलरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 110 गेंदों में 100 रन कंप्लीट किए और कीर्तिमान रचा। यह उनकी पहली इंटरनेशनल सेंचुरी है। सरफराज ने फरवरी 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।

बता दें कि 22वीं बार ऐसा हुआ है, जब एक ही टेस्ट में कोई बल्लेबाज शून्य पर आउट हुआ और शतक लगाया। हाल ही में ऐसा नजारा पिछले महीने चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ देखने को मिला था। उस टेस्ट में शुभमन गिल शून्य पर आउट हुए और सेंचुरी बनाई। न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा करने वाले सरफराज महज दूसरे भारतीय हैं। शिखर धवन ने 2014 में ऑकलैंड के ईडन पार्क में टीवी टीम के विरुद्ध शून्य बनाने के बाद 115 रन की पारी खेली थी।

26 वर्षीय सरफराज ने शुक्रवार को विराट कोहली (102 गेंदों में 70) के साथ तीसरे विकेट के लिए 136 रन की पार्टनरशिप की। यह साझेदारी तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर कोहली के आउट होने के बाद टूटी। सरफराज ने चौथे दिन अपनी पारी 70 रन से आगे शुरू की और तेज गति से रन जोड़ने का सिलसिला जारी रखा। उन्होंने 90.9 स्ट्राइक रेट से अपना पहला टेस्ट शतक बनाया। सरफराज ने टिम साउदी के खिलाफ चौका लगाकर सैकड़ा पूरा किया।

सरफराज का जैसा ही शतक कंप्लीट हुआ तो उनकी खुशी देखने लायक थी। वहीं, क्रीज पर मौजूद ऋषभ पंत ने उन्हें लगाया। भारतीय ड्रेसिंग रूम भी चहक उठा। टीम इंडिया पहले टेस्ट की पहली पारी में केवल 46 रन पर सिमट गई थी, जिसमें पांच खिलाड़ियों का खाता नहीं खुला। हालांकि, भारत ने दूसरी पारी में जबर्दस्त वापसी की। यशस्वी जायसवास ने 35 और कप्तान रोहित शर्मा ने 52 रन का योगदान दिया।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा भूले मैदान का रास्ता? ऋषभ पंत हुए कन्फ्यूज! वीडियो देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More