IND vs NZ: रविंद्र जडेजा ने एक झटके में तोड़ा जहीर-ईशान का रिकॉर्ड, धाकड़ टॉप-5 क्लब में मारी एंट्री
6 days ago | 5 Views
भारत के स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। जडेजा ने शुक्रवार को इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान और ईशान शर्मा का रिकॉर्ड एक झटके में तोड़ दिया। जडेजा के खाते में अब 312 टेस्ट विकेट हो गए हैं। जहीर-ईशांत ने 311 विकेट लिए।
जडेजा ने मुंबई में तीसरे टेस्ट के पहले दिन टी ब्रेक तक तीन विकेट चटकाए। उन्होंने विल यंग (71) और टॉम ब्लंडेल (0) को 45वें जबकि ग्लेन फिलिप्स (17) को 53वें ओवर में अपना शिकार बनाया। जडेजा ने फिलिप्स को बोल्ड करते ही धाकड़ टॉप-5 क्लब में एंट्री मारी। टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सर्वाधिक टेस्ट विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज है। पूर्व स्पिनर कुंबल ने 619 शिकार किए। आर अश्विन (533) दूसरे नंबर पर हैं।
भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट
619 - अनिल कुंबले
533 - आर अश्विन
434 - कपिल देव
417 - हरभजन सिंह
312 - रविंद्र जडेजा*
311 - जहीर खान
311 - ईशांत शर्मा
मैच की बात करें न्यूजीलैंड ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। आकाश दीप ने चौथे ओवर में डेवोन कॉनवे (4) को आउट किया। इसके बाद, यंग और कप्तान टॉम लैथम (28) ने दूसरे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की, जो वॉशिगंटन सुंदर ने 16वें ओवर में तोड़ी। सुंदर ने लैथम को बोल्ड किया और 20वें ओवर में रचिन रविंद्र (4) को पवेलियन की राह दिखाई। जडेजा ने दूसरे सेशन में तीन शिकार किए। टी ब्रेक तक न्यूजीलैंड ने 55 ओवर में 6 पर 192 रन जोड़े। न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 20- से अजेय बढ़त बना रखी है।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में रोहित सेना से नहीं भिड़ेगी ऋतुराज बिग्रेड, BCCI ने इस वजह से रद्द किया इंट्रा स्क्वॉड मैच