IND vs NZ: उसी पैर में जिसकी सर्जरी हुई थी… रोहित ने दिया ऋषभ पंत की चोट पर अपडेट
2 months ago | 5 Views
भारत बनाम न्यूजीलैंड तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन बारिश में धुला जबकि दूसरा दिन पूरी तरह से कीवी टीम के नाम रहा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया और इसके बाद 46 रनों पर ऑलआउट हो गया। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर 180 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड की बढ़त 134 रनों की हो चुकी है, जबकि उसके अभी सात विकेट बचे हुए हैं। मैच के दूसरे दिन विकेटकीपिंग के दौरान ऋषभ पंत चोटिल हो गए और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। पंत की चोट पर कप्तान रोहित शर्मा ने अपडेट दिया है।
रोहित ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ऋषभ पंत की इंजरी पर अपडेट देते हुए कहा, ‘दुर्भाग्य से गेंद सीधा जाकर उसी पैर के नीकैप पर लगी, जिस पैर की उसकी सर्जरी हुई थी। जिसके चलते उसे कुछ सूजन आ गई। अभी यह काफी नाजुक है, तो अभी एतिहातन तौर पर वह मैदान से बाहर चला गया था। उम्मीद करता हूं कि वह जल्द रिकवर कर जाएगा।’ बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया पहली पारी में 46 रनों पर ऑलआउट हुई, जिसमें से 20 रन तो पंत के बल्ले से ही निकले थे। पहली पारी में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने ही बनाए थे। पंत ने हाल में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी दमदार प्रदर्शन किया था। साल 2022 के अंत में पंत की कार का भयंकर एक्सिडेंट हो गया था, जिसके बाद वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे। पंत ने इसी साल आईपीएल के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की थी। इसके बाद से वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी खेलते नजर आए, जहां टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम किया था।
टीम इंडिया को अगर अब इस टेस्ट मैच में वापसी करनी है, तो काफी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ेगी। कप्तान रोहित ने इस दौरान यह भी बताया कि वह पिच को ढंग से पढ़ नहीं पाए और उन्हें ऐसा लगा कि विकेट काफी फ्लैट होगा, जिस वजह से उन्होंने पहले बैटिंग का फैसला ले लिया, जो टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा घातक साबित हुआ।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के खिलाफ न्यूजीलैंड ने बनाई थी तगड़ी प्लानिंग, विलियम ने बताया परफेक्ट गया प्लान
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#