IND vs NZ: इंडियन स्पिन अटैक के साथ ऐसा होना अच्छा था क्योंकि… दिनेश कार्तिक ये क्या बोल गए

IND vs NZ: इंडियन स्पिन अटैक के साथ ऐसा होना अच्छा था क्योंकि… दिनेश कार्तिक ये क्या बोल गए

1 day ago | 5 Views

भारत बनाम न्यूजीलैंड तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाना है। बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बेंगलुरु टेस्ट में आर अश्विन, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा मिलाकर सात विकेट ही ले पाए, लेकिन इस दौरान तीनों का इकॉनमी रेट सबसे बड़ा चिंता का सबब रहा। पहली पारी में अश्विन और जडेजा ने 5-6 के बीच के इकॉनमी रेट से रन लुटाए, वहीं दूसरी पारी में कुलदीप यादव ने तो 8.7 के इकॉनमी रनरेट से रन दिए। बेंगलुरु में टीम इंडिया की स्पिन अटैक की कीवी बैटर्स ने जिस बेरहमी से पिटाई की, उसे देखकर हर क्रिकेट फैन दुखी नजर आया, लेकिन दिनेश कार्तिक को इसमें भी कुछ पॉजिटिव नजर आया है। 

टीम इंडिया को बेंगलुरु में मिली न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद क्रिकबज पर पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘मैं इंडियन स्पिनर्स को लेकर ज्यादा नहीं सोचूंगा, उनके लिए एक यूनिट के तौर पर यह अच्छा टेस्ट मैच नहीं रहा। चाहे वह कुलदीप यादव हों, आर अश्विन हों या फिर रविंद्र जडेजा हों। यह अच्छा ही था, क्योंकि आप चाहते हैं कि ऐसे खिलाड़ियों को पिंच लगे, क्योंकि जब भी ये वापसी करते हैं, बहुत ही दमदार वापसी करते हैं। मुझे लगता है कि पुणे में परिस्थितियां इन तीनों के लिए बेहतर होंगी और आप पुणे में अश्विन और जडेजा को बढ़िया प्रदर्शन करते हुए देखेंगे।’

पुणे में खेले गए पिछले टेस्ट मैच में क्या कुछ हुआ था

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पिछला टेस्ट मैच भारत ने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। विराट कोहली ने नॉटआउट 254 रन बनाए थे। भारत ने पांच विकेट पर 601 रनों पर पारी घोषित कर दी थी। जवाब में साउथ अफ्रीका पहली पारी में 275 रनों पर और दूसरी पारी में 189 रनों पर ऑलआउट हो गया था। भारत ने वह टेस्ट मैच एक पारी और 137 रनों से जीता था। पहली पारी में अश्विन और उमेश यादव ने चार-चार विकेट चटकाए थे, जबकि दूसरी पारी में जडेजा और उमेश ने तीन-तीन विकेट निकाले थे, जबकि अश्विन ने दो विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें: 11 घंटों में न्यूजीलैंड ने दो बार रचा इतिहास, भारत से यूएई तक सुनाई दी कीवियों की गूंज

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More