IND vs NZ: मैं ऐसा इंसान नहीं जो...टेस्ट सीरीज हारने के बावजूद रोहित शर्मा कह गए बड़ी बात
1 month ago | 5 Views
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट भी गंवा दिया। न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन पुणे के मैदान पर 113 रनों से जीत हासिल की और तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त बना ली। न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीती है। रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट हारने के बावजूद बड़ी बात कह गए। उन्होंने न तो कवेल बल्लेबाजों पर दोष मढ़ा और न ही गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहाराया।
पुणे टेस्ट गंवाने के बाद रोहित ने कहा कि यह निराशाजनक है। हमें इसकी उम्मीद नहीं थी। हमें न्यूजीलैंड को श्रेय देना होगा। उन्होंने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला। हम कुछ खास मौकों का फायदा उठाने में विफल रहे। हम उन चुनौतियों का जवाब देने में नाकाम रहे। मुझे नहीं लगता कि हमने बोर्ड पर संतोषजनक रन लगाए। आपको जीतने के लिए 20 विकेट की जरूरत होती है लेकिन बोर्ड पर रन लगाना भी अहम है। हमने न्यूजीलैंड को 250 के करीब रोक, जो शानदार वापसी थी। लेकिन हम जानते थे कि यह चुनौतीपूर्ण होने वाला है।
कप्तान ने आगे कहा कि न्यूजीलैंड को 259 पर आउट करना शानदार था। यह बहुत मुश्किल पिच नहीं थी। हमने बस अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। अगर हम पहली पारी में थोड़ा और करीब होते तो चीजें थोड़ी अलग होतीं। हम वानखेड़े में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और टेस्ट जीतना चाहते हैं। यह सामूहिक विफलता है। मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जो केवल बल्लेबाजों या गेंदबाजों को दोष दूं। हम वानखेड़े में बेहतर इंटेंट, बेहतर आइडिया और बेहतर तरीकों के साथ उतरेंगे। बता दें कि तीसरा और आखिरी टेस्ट 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होगा।
भारत को तीसरे दिन 359 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिला था। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 65 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 77 रन की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि, यशस्वी को दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। रोहित ने 8 और विराट कोहली ने 17 रन बनाए। शुभमन गिल ने 23 और रविंद्र जडेजा ने 42 रन का योगदान दिया। ऋषभ पंत का खाता नहीं खुला। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाकर भारत को पहली पारी में 156 रन पर समेट दिया था। भारत ने पिछले 12 साल में अपनी धरती पर पहली टेस्ट सीरीज गंवाई है।
ये भी पढ़ें: हम ऐसा नहीं कर पाए और खामियाजा भुगता...पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज हारने पर बेन स्टोक्स का छलका दर्द
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# रोहितशर्मा # यशस्वीजायसवाल # न्यूजीलैंड