IND vs NZ: उसकी कमर से ज्यादा बड़ा उसका… सरफराज को लेकर क्या कुछ बोले सुनील गावस्कर

IND vs NZ: उसकी कमर से ज्यादा बड़ा उसका… सरफराज को लेकर क्या कुछ बोले सुनील गावस्कर

2 months ago | 5 Views

लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी बैटिंग से तबाही मचाने वाले सरफराज खान को टीम इंडिया में एंट्री के लिए अच्छा खासा इंतजार करना पड़ा। सरफराज खान ने अभी तक चार टेस्ट मैच ही खेले हैं, लेकिन इस दौरान बैटिंग से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। सरफराज को अपने वजन को लेकर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उनका वजन कई बार चर्चा का विषय भी बना, लेकिन इस सब के बीच उन्हें पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का साथ मिला है, जिन्होंने इंडियन टीम के सिलेक्टर्स को आड़े हाथों लिया। सरफराज को लेकर गावस्कर ने कहा कि मैदान पर जिस तरह से उन्होंने अपने बैट से वापसी की है, वह उनकी कमर से ज्यादा बड़ी है। इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कई की बैटर्स उपलब्ध नहीं थे, जिसके बाद सरफराज को डेब्यू करने का मौका मिला। सरफराज ने तीन टेस्ट मैच खेले और इस दौरान तीन पचासे भी लगाए, लेकिन इसके बाद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ड्रॉप कर दिया गया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल के पूरी तरह से फिट नहीं होने के चलते उनकी प्लेइंग XI में वापसी हुई और उन्होंने दूसरी पारी में 150 रन भी ठोके। सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स स्टार के अपने कॉलम में लिखा, ‘मैदान पर बैट के साथ सरफराज का कमबैक उसकी कमर से ज्यादा बड़ा है। दुख की बात है कि इंडियन क्रिकेट में बहुत सारे डिसीजन मेकर हैं, सरफराज को लंबे समय तक टीम इंडिया में जगह नहीं मिली, जबकि वह डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रन बनाते रहे। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि डिसीजन मेकर्स में कुछ लोग ऐसे थे जिन्हें लगता कि उसकी कमर स्लिम नहीं है और यह इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए सूटेबल नहीं है।’

गावस्कर ने ऋषभ पंत का उदाहरण देते हुए कहा कि वह भी स्लिम क्रिकेटर नहीं हैं। गावस्कर ने कहा, ‘ऋषभ पंत एक और ऐसा खिलाड़ी है, जिसके पास स्लिम कमर नहीं है, लेकिन वह कितने शानदार इम्पैक्ट खिलाड़ी हैं। यहां हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह पूरा दिन विकेटकीपिंग भी करते हैं। तो यो-यो टेस्ट को दरकिनार करते हुए इस बात पर फोकस होना चाहिए कि खिलाड़ी मेंटली कितना स्ट्रॉन्ग है।’

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: रोहित शर्मा की कप्तानी में आकाश को यहां दिखा खोट, क्या अश्विन के साथ हुई नाइंसाफी?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More